AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 28 August 2018

विधानसभा स्तरीय स्वीप एवं मीडिया समन्वयक नियुक्त

विधानसभा स्तरीय स्वीप एवं मीडिया समन्वयक नियुक्त

खण्डवा 28 अगस्त, 2018 - आगामी विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए स्वीप कोडिनेटर व  मीडिया कोडिनेटर नियुक्त किए है। इन सभी अधिकारियों को निर्देष दिए गए है कि वे मतदाता जागरूकता के संबंध में की गई गतिविधियों के फोटो, वीडियो जिला स्तरीय स्वीप नोडल अधिकारी एवं जिला षिक्षा अधिकारी श्री जे.एल. रघुवंषी को उपलब्ध कराये, जो कि इन्हें जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करायेंगे।
जारी आदेष के अनुसार मांधाता विधानसभा के तहत पुनासा व किल्लौद विकासखण्ड क्षेत्र के लिए वहां के विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी श्री एस.एस. बोहरा व श्री एल.एस. चैहान को स्वीप समन्वयक नियुक्त किया गया है। जबकि इन दोनों विकासखण्डों के विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक बीआरसी श्री श्रीराम भुसारिया व श्री ज्ञानसिंह राठौर को मीडिया समन्वयक का दायित्व सौंपा गया है। 
इसी तरह हरसूद विधानसभा के तहत आने वाले हरसूद व खालवा विकासखण्ड क्षेत्र के लिए वहां के विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी हरसूद श्री एस.डी. सिन्हा व श्री ए. यर्दुवंषी को स्वीप समन्वयक नियुक्त किया गया है। जबकि इन दोनों विकासखण्डों के विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक बीआरसी श्री आर.एस. दिनकर व श्री महेष सावनेर को मीडिया समन्वयक का दायित्व सौंपा गया है। 
खण्डवा विधानसभा के तहत आने वाले खण्डवा विकासखण्ड क्षेत्र के लिए वहां के विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी श्री संजीव मण्डलोई व डाॅ. संजय निम्बोरकर प्राचार्य सूरज कुण्ड को स्वीप समन्वयक नियुक्त किया गया है। जबकि इन खण्डवा विकासखण्ड के विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक बीआरसी श्री राजेष बंगाले व श्री संतोष तिवारी को मीडिया समन्वयक का दायित्व सौंपा गया है। 
पंधाना विधानसभा के तहत आने वाले छैंगावमाखन व पंधाना विकासखण्ड क्षेत्र के लिए वहां के विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी श्रीमती संध्या यादव व श्री बी.एस. मण्डलोई को स्वीप समन्वयक नियुक्त किया गया है। जबकि इन दोनों विकासखण्डों के विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक बीआरसी श्री प्रदीप भटनागर व श्री के.आर. चैहान को मीडिया समन्वयक का दायित्व सौंपा गया है। 

No comments:

Post a Comment