AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 24 August 2018

अहमदपुर खैगांव के लोक कल्याण षिविर में 88 आवेदनों का हुआ निराकरण

अहमदपुर खैगांव के लोक कल्याण षिविर में 88 आवेदनों का हुआ निराकरण

खण्डवा 24 अगस्त, 2018 - ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करने के उद्देष्य से प्रत्येक विकासखण्ड के एक-एक ग्राम में लोक कल्याण षिविर हर माह आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में छैगांवमाखन विकासखण्ड के ग्राम अहमदपुर खैगांव में शुक्रवार को लोक कल्याण षिविर आयोजित किया गया। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीरज पाराषर ने बताया कि षिविर में प्राप्त कुल 98 आवेदनों में से 88 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया है, शेष 10 के निराकरण के लिए आवेदकों को समय सीमा में उनकी समस्याओं का निराकरण कर दिया जायेगा। इस षिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण षिविर भी आयोजित किया गया। मरीजों को षिविर में निःषुल्क दवाईयां दी गई, तथा टीबी के संदिग्ध मरीजों की पहचान के लिए मरीजों की खंखार का परीक्षण किया गया। शिविर में अनुग्रह राशि,सम्बल कार्ड वितरण,लाडली लक्ष्मी के हितग्राही को भी लाभांवित किया गया। 

No comments:

Post a Comment