AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 23 August 2018

खारकलां में खण्ड स्तरीय लोक कल्याण षिविर सम्पन्न

खारकलां में खण्ड स्तरीय लोक कल्याण षिविर सम्पन्न

खण्डवा 23 अगस्त, 2018 - ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करने के उद्देष्य से प्रत्येक विकासखण्ड के एक-एक ग्राम में लोक कल्याण षिविर हर माह आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में खालवा विकासखण्ड के ग्राम खारकलां में गुरूवार को लोक कल्याण षिविर आयोजित किया गया। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुरेष टेमने ने बताया कि षिविर में प्राप्त कुल 131 आवेदनों में से 122 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया है, शेष 9 के निराकरण के लिए आवेदकों को समय सीमा में उनकी समस्याओं का निराकरण कर दिया जायेगा। इस षिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण षिविर भी आयोजित किया गया। विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. शैलेन्द्र कटारिया ने बताया कि षिविर में कुल 139 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें निःषुल्क दवाईयां दी गई, तथा टीबी के संदिग्ध मरीजों की पहचान के लिए 7 मरीजों की खंखार का परीक्षण किया गया।

No comments:

Post a Comment