AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 24 August 2018

नर्मदा घाटी विकास के षिकायत प्राधिकरण की सुनवाई 24 व 25 सितम्बर को

नर्मदा घाटी विकास के षिकायत प्राधिकरण की सुनवाई 24 व 25 सितम्बर को

खण्डवा 24 अगस्त, 2018 - नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के तहत गठित षिकायत निवारण प्राधिकरण के अध्यक्ष द्वारा गठित खण्डपीठ क्रमांक 1 द्वारा आगामी 24 व 25 सितम्बर को डूब प्रभावित ग्रामो के आवेदकों की सुनवाई की जायेगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नर्मदा नगर के कावेरी अतिथि ग्रह मे 24 सितम्बर  को प्रातः 9ः30 बजे ग्राम दगड़खेडी, लहाड़पुर रैयत, धनवानी ठेका, भवरली, इंगरिया, जलवांमाफी, पिपल्याकलां, इमलानी, सिंधखेड़ा, मोहन्याखुर्द, फाटाखाली, सेंधवा, घिसोर, गेहलगांव, उण्डवा, फेफरियाखुर्द, जेतापुर कला, मोहना कला, नागपुर माफी, अम्बाखाल ग्रामों के कुल 86 प्रकरणों की सुनवाई होगी। इसी तरह 25 सितम्बर को प्रातः 9ः30 बजे से कावेरी अतिथि ग्रह में जेतापुर खुर्द, छुछरेल, सोमगांव, गनौर, चारखेडा रैयत, गुलास, मालू, जिंगाधड़, इंगरिया, बिछपुडिया, बादरिया, पिपलानी, बोरखेडा खुर्द, सेल्दामाल, जबगांव एवं गुलगावं रैयत के ग्रामों के कुल 46 प्रकरणों की सुनवाई की जायेगी। कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने संबंधित गांव के पटवारी व राजस्व निरीक्षको को कोटवार के माध्यम से इसकी सूचना मुनादी द्वारा कराने तथा संबंधित राजस्व अधिकारियों को इस दौरान गांव की जानकारी सहित उपस्थित रहने के निर्देष दिए है। 

No comments:

Post a Comment