AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 25 August 2018

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से राजेष को मिला नया आॅटो रिक्षा

सफलता की कहानी

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से राजेष को मिला नया आॅटो रिक्षा 

खण्डवा 25 अगस्त, 2018 -  प्रदेष सरकार द्वारा प्रारंभ की गई स्वरोजगार योजनाओं की मदद से  बेरोजगार युवाओं के जीवन में खुषहाली आ रही है। खण्डवा के चम्पा तालाब निवासी राजेष पुत्र सुरेष बनवारी जो कि 2 माह पूर्व तक दूसरों की गाड़ी पर ड्रायवरी करते थे, मजदूरी के रूप में बहुत कम आय हो पाती थी तथा हमेषा सोचते कि कही से आर्थिक मदद मिल जाये तो खुद का वाहन खरीद कर वाहन मालिक बन जायें, लेकिन पूॅंजी के अभाव में उनका यह सपना साकार नहीं हो पा रहा था, तभी एक दिन राजेष को अन्त्यावसायी समिति की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में मालूम चला। उन्होंने कार्यालय जाकर पूछताछ की और आवेदन कर दिया। कुछ ही दिनों में नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक की गौषाला रोड शाखा द्वारा उनका 2.75 लाख रू. का प्रकरण स्वीकृत कर दिया गया, जिससे नया आॅटो रिक्षा खरीद लिया। राजेष बताता है कि दूसरो के यहां ड्रायवरी करने के बाद खुद वाहन मालिक बनने से जो खुषी मिली वो अतुलनीय है। राजेष ने बताया कि लगभग 82500 रू. का अनुदान भी उसे मिल गया है।   
         राजेश का मानना है कि इस धंधे में जितनी मेहनत करो कमाई उतनी अधिक होती है, इसलिए वे रोजाना 12 से 15 घंटे आॅटो चलाकर अपने परिवार व बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने में लगे है। वह रेल्वे स्टेषन और बस स्टेण्ड से तो सवारियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाता ही है, साथ ही स्कूली बच्चों को उनके घर से स्कूल तक और स्कूल से घर छोड़ने का कार्य भी करके अच्छी आय प्राप्त कर लेता है। वह बताता है कि वह प्रत्येक माह ऋण की किष्त भी बड़ी आसानी से चुका देता है। राजेष ने बताया कि आर्थिक तंगी के दिनो में घर में धन की कमी के कारण हमेषा तनाव और कलह रहती थी, अब आय बढ़ने से घर में हँसी खुषी का माहौल है और अपनी 5 वर्षीय बेटी व पत्नि के साथ अच्छी तरह दिन बीत रहे हंै और वह अपना पूरा ध्यान बेटी का भविष्य उज्जवल बनाने पर केन्द्रित कर रहा है। राजेष अपनी इस खुषी का श्रेय मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान को देता है जिन्होंने ‘‘मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना‘‘ प्रारंभ की है।

No comments:

Post a Comment