AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 28 August 2018

टेडे मेढे पैर वाले बच्चों की निःशुल्क जांच, उपचार हेतु शिविर 1 सितम्बर को

टेडे मेढे पैर वाले बच्चों की निःशुल्क जांच, उपचार हेतु शिविर 1 सितम्बर को 

खण्डवा 28 अगस्त, 2018 -  आगामी 1 सितम्बर को जिला चिकित्सालय ख्ंाडवा के ट्रामा सेंटर में क्लब फुट तिरछे व मुडे पैर के जन्म से 18 वर्ष तक के बच्चो के लिए निःशुल्क शिविर का आयोजन नारायण सेवा संस्थान उदयपुर राजस्थान के व्दारा आयोजित किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रतनलाल ख्ंाडेलवाल ने बताया कि शिविर प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित होगा। शिविर मंे बच्चो के प्रकरण तैयार कर उनका निःशुल्क ईलाज किया जायेगा। शिविर मे आने वाले बच्चो के परिजन साथ मे निम्न दस्तावेज लेकर आये, जिसमंे बच्चे का जन्मप्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, बच्चे की 4 पासपोर्ट साईज फोटो, परिवार की समग्र आई.डी., माता पिता का राशन कार्ड, माता पिता की बैंक पासबुक शामिल है।

No comments:

Post a Comment