AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 28 August 2018

लक्ष्मीबाई के घर में अब, न धुआं होता है और न होते हैं अब बर्तन काले

सफलता की कहानी

लक्ष्मीबाई के घर में अब, न धुआं होता है और न होते हैं अब बर्तन काले
उज्ज्वला योजना ने दूर की परेषानी

खण्डवा 28 अगस्त, 2018 - सरकार द्वारा प्रारंभ उज्जवला योजना से गरीब महिलाओं को निःषुल्क गैस कनेक्षन, गैस सिलेण्डर, गैस चूल्हा व रेग्यूलेटर मिलने से अब उनके घरों में धंुआ नहीं होता। उज्जवला योजना से इन गरीब महिलाओं के जीवन में उजियारा छा गया है। खण्डवा जिले के खण्डवा विकासखण्ड के ग्राम बेनपुरा निवासी लक्ष्मीबाई को उज्जवला योजना के तहत स्टील का गैस चूल्हा , सिलेण्डर व रेग्यूलेटर मिल गया है। लक्ष्मीबाई को गैस कनेक्षन के कागजात के साथ स्टील का गैस चूल्हा , सिलेण्डर व रेग्यूलेटर मिले तो वो बहुत खुष हुई तथा कहने लगी कि वो पहले खाना बनाने में काफी परेषान होती थी, पर अब उसकी रसोई में न धुआं होगा और न ही रसोई के बर्तन अब काले होंगे।
        लक्ष्मीबाई बताती है कि उसके पति घनष्याम की आय कम होने के कारण वो अब तक गैस कनेक्षन नहीं ले सकी थी। दूसरों के घरों में गैस कनेक्षन व गैस चूल्हे देखकर उसकी भी इच्छा होती कि वो भी लकड़ी, कोयले से घर का खाना बनाना छोड़कर स्टील के चूल्हे पर खाना बनाएं। लक्ष्मी ने अपनी यह इच्छा पति घनष्याम को कई बार बतायी लेकिन वो भी धन के अभाव में बात टाल देता था। अभी कुछ दिन पूर्व गांव के पंचायत सचिव ने घनष्याम को बताया कि उसकी पत्नि लक्ष्मी का नाम उज्जवला योजना के हितग्राहियों की सूची में आ गया है और शीघ्र ही गैस चूल्हा, सिलेण्डर व रेग्यूलेटर निःषुल्क मिल जायेगा। यह सुनकर घनष्याम बहुत खुष हुआ और घर जाकर पत्नि लक्ष्मीबाई को यह बात बतायी तो उसकी खुषी का भी ठिकाना न रहा। अब लक्ष्मीबाई व घनष्याम बहुत खुष हैं क्योंकि अब उनके घर में न बर्तन काले होंगे और न ही रसोईघर में धुएं से प्रदूषण होगा। 

No comments:

Post a Comment