AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 31 August 2018

जिला पंचायत व कन्या विद्यालय में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

जिला पंचायत व कन्या विद्यालय में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

खण्डवा 31 अगस्त, 2018 - मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतर्गत मतदाताओं में जन जागरूकता लाने तथा नवीन मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदाता सूची में नाम जोडने के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से जिला शिक्षा अधिकारी एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री जे.एल. रद्युवंशी की उपस्थिति में गुरूवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उ.मा.विद्यालय में जिले के सभी अशासकीय विद्यालयों के प्रबध्ंाक, संचालक व प्रचायों की बैठक मेें स्वीप की गतिविधियों के अन्तर्गत ईवीएम व वीवीपैट मषीन का प्रदर्शन मास्टर ट्रेनर्स श्री आर.के.सेन द्वारा किया गया। स्वीप की गतिविधियों के अन्तर्गत विद्यालय में कैम्पस एम्बेसेडर कु. जागृति के साथ मतदाता साक्षरता क्लब के सदस्य एवं कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं के विद्यार्थियों द्वारा शपथ ली गई। ईवीएम व वीवीपैट मषीन का संचालन कर के महत्व को समझाया गया एवं छात्राआंे द्वारा वोंटिग कराई गई। 
इसके अलावा जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिले के समस्त सामाजिक कल्याण एवं दिव्यागों से जुडे समस्त एनजीओ की बैठक स्वीप के अंतर्गत ली गई। बैठक में सचिव निमाड अंचल नैत्रहीन संघ श्री नंदराम आवचे द्वारा बताया कि ब्रेल लिपी का सुझाव भारत निर्वाचन आयोग को हमारे संघ द्वारा दिया गया था, जो कि आज पूर्ण हुआ, उन्होंने ब्रेल लिपि के माध्यम से मतदान किया। श्री राजेश शुक्ला द्वारा समस्त गतिविधियो की प्रशंसा करते हुये मेमे प्रतियोगिता तथा ग्रुफी विथ इपिक में उनकी संस्था की ओर से तृतीय पुरस्कार हेतु 1100 रू. की राशि की घोषणा की गई। बैठक मंे श्री आलोक जोशी द्वारा मिमिक्री के माध्यम से विभिन्न कलाकारो की आवाज में मतदान की अपील की गई। समस्त एनजीओ द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार के साथ शत प्रतिशत मतदान दिव्यांग साथियो से कारने का पुर्ण आश्वासन दिया।

No comments:

Post a Comment