AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 24 August 2018

मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना से चेतराम के जीवन में आयी खुषहाली

सफलता की कहानी

मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना से चेतराम के जीवन में आयी खुषहाली

खण्डवा 24 अगस्त, 2018 - खण्डवा जिले के ग्राम छैगांवदवि निवासी चेतराम पिता राजाराम पिछले कई वर्षो से आॅटो पार्ट्स का व्यवसाय कर रहा था तथा तीन पुलिया के पास सड़क किनारे मोटर साइकिल व अन्य दुपहिया वाहन की मरम्मत का कार्य करते थे। पिछले दिनों अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा संचालित मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के तहत उन्हें 30 हजार रूपये की आर्थिक मदद मिल गई, जिससे अब पक्की दुकान में अपना मेकेनिक का व्यवसाय प्रारंभ कर दिया है और अपने बेटे योगेष के साथ सम्मान पूर्वक अपना व्यवसाय संचालित कर रहे है। चेतराम की देखा देख योगेष भी कुषल मेकेनिक बन गया है और दोनों पिता पुत्र मिलकर अपनी दुकान बेहतर ढंग से चला रहे है। चेतराम ने बताया कि इस योजना में मिली मदद से दुपहिया वाहनों में उपयोग में आने वाली स्पेयर पार्टस भी वो विक्रय करते है, जिससे उन्हें अतिरिक्त आय होने लगी है। 
चेतराम ने बताया कि इस योजना में मिली मदद से उसकी आय 100 रूपये रोज से बढ़कर अब लगभग 200 से 250 रू. प्रतिदिन हो गई है, जिससे जिससे वह और उसके परिवार के सभी सदस्य अब बहुत खुष है। चेतराम ने बताया कि उसकी दो बेटिया है, जिन्हें वो बढ़ी हुई आय से और अच्छे स्कूल में पढ़ाकर उनका भविष्य उज्जवल बनायेगा। कार्यपालन अधिकारी अन्त्यावसायी श्री नीलेष रघुवंषी ने बताया कि बैंक आॅफ महाराष्ट्र से चेतराम को 30 हजार रू. का ऋण मिला था, जिसमें आधी राषि 15 हजार रूपये अनुदान के रूप में शामिल थी। अतः केवल 15 हजार रूपये उसे चुकाना है जो कि 300 रूपये प्रतिमाह की छोटी सी किष्त के रूप में वह नियमित रूप से चुका रहा है। 

No comments:

Post a Comment