AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 27 August 2018

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से मनीष को मिला नया आॅटो रिक्षा

सफलता की कहानी

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से मनीष को मिला नया आॅटो रिक्षा 

खण्डवा 27 अगस्त, 2018 -  प्रदेष सरकार द्वारा प्रारंभ की गई स्वरोजगार योजनाओं की मदद से बेरोजगार युवाओं के जीवन में खुषहाली आ रही है। खण्डवा के इंदौर रोड संतोषी माता मंदिर के पास रहने वाला मनीष पिता हरीषंकर कोरी जो कि कुछ माह पूर्व तक दूसरों के आटो रिक्षा 100 रु. रोज पर किराये से लेकर चलाते थे, जिससे बहुत कम आय हो पाती थी तथा हमेषा सोचते कि कही से आर्थिक मदद मिल जाये तो खुद का वाहन खरीद कर वाहन मालिक बन जायें, तो कुछ बचत हो जाए । लेकिन पूॅंजी के अभाव में उनका यह सपना साकार नहीं हो पा रहा था, तभी एक दिन मनीष को अन्त्यावसायी समिति की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में मालूम चला। उन्होंने कार्यालय जाकर पूछताछ की और आवेदन कर दिया। कुछ ही दिनों में विजया बैंक की शाखा द्वारा उनका 2.90 लाख रू. का प्रकरण स्वीकृत कर दिया गया, जिससे नया आॅटो रिक्षा खरीद लिया। मनीष बताता है कि दूसरो के ओटोरिक्षा चलाने के बाद खुद का ओटोरिक्षा चलाने से जो खुषी मिली उसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता है। मनीष ने बताया कि लगभग 87000 रू. का अनुदान भी उसे मिल गया है।   
          मनीष का मानना है कि इस धंधे में जितनी मेहनत करो कमाई उतनी अधिक होती है, इसलिए वे रोजाना 12 से 15 घंटे आॅटो चलाकर अपने परिवार व बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने में लगे है। वह बताता है कि वह प्रत्येक माह 3800 रु. की ऋण की किष्त भी बड़ी आसानी से चुका देता है। मनीष ने बताया कि गरीबी  में घर में धन की कमी के कारण हमेषा परेषानी रहती थी, अब आय बढ़ने से घर में हँसी खुषी का माहौल है और अपने 2 बेटों व पत्नि के साथ अच्छी तरह दिन बीत रहे हंै और वह अपना पूरा ध्यान बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने पर दे रहा है। 

No comments:

Post a Comment