AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 24 August 2018

संबल योजना में अपात्रों के पंजीयन जांच उपरांत निरस्त किए जायेंगे

संबल योजना में अपात्रों के पंजीयन जांच उपरांत निरस्त किए जायेंगे

खण्डवा 24 अगस्त, 2018 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने नगर निगम आयुक्त, सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देष दिए है कि मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना संबल में असंगठित श्रमिकों को मिलने वाले लाभ को देखते हुए जिन अपात्र लोगों द्वारा इस योजना में पंजीयन करा लिया है, विस्तृत जांच कर उनकी पहचान की जाये तथा उनके पंजीयन तत्काल निरस्त किए जाये। उन्होंने बताया कि जिन परिवारों मंे पति या पत्नि शासकीय सेवा में कार्यरत है, उन दोनों का ही पंजीयन इस योजना में नहीं किया जा सकेगा। इसी तरह यदि पति या पत्नि में से कोई एक आयकरदाता है तो उन दोनों का पंजीयन निरस्त कर दिया जायेगा तथा पति या पत्नि में से कोई 2.5 एकड़ भूमि का अधिक का मालिक है तो भी संबंधित के पंजीयन निरस्त किए जायेंगे।

No comments:

Post a Comment