AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 28 August 2018

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 12 तथा सहायिका के 15 पदों के लिए होगी भर्ती

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 12 तथा सहायिका के 15 पदों के लिए होगी भर्ती
आवेदन आगामी 5 सितम्बर तक जमा करायें

खण्डवा 28 अगस्त, 2018 - महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पदों की पूर्ति के लिए भर्ती कार्यक्रम जारी किया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्यकर्ता के 12 तथा सहायिका के 15 रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आवेदन 5 सितम्बर तक किए जा सकते है। ये आवेदन परियोजना कार्यालय में कार्यालयीन समय में कार्य दिवसों में जमा किए जा सकते है। आवेदनों के बाद अनंतिम चयन सूची 19 सितम्बर को सायं 5 बजे जारी की जायेगी। इस पर दावे आपत्ति 28 सितम्बर तक प्राप्त किए जायेंगे तथा उनका निराकरण 8 अक्टूबर तक करके अंतिम सूची जारी की जायेगी। नियुक्ति पत्र 10 अक्टूबर तक जारी कर दिए जायेंगे।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय भारद्वाज ने बताया कि खण्डवा शहरी में कार्यकर्ता व सहायिका के जो पद रिक्त है उनमें आनंद नगर के वार्ड क्रमांक 50 में लोको शेड में कार्यकर्ता का एक पद, सरदार भगत सिंह वार्ड क्रमांक 13 में एक पद, सरोजनी नायडू वार्ड क्रमांक 11 में गुलमोहर कालोनी में आंगनवाडी कार्यकर्ता का 1 पद, टपालचाल वार्ड क्रमांक 15 में आंगनवाडी कार्यकर्ता का 1 पद रिक्त है। जबकि वार्ड क्रमांक 2 महिला प्रसूति वार्ड क्रमांक 2 में आंगनवाडी सहायिका का 1 पद एवं चीराखदान वार्ड क्रमांक 7 में आंगनवाडी सहायिका का 1 पद, पंधाना परियाजना में खिडगांव क्रमांक 1 आंगनवाडी में कार्यकर्ता का 1 तथा बलरामपुर के आंगनवाडी नर्सरी स्कूल में आंगनवाडी सहायिका का 1 पद, व कारपुर की आंगनवाडी क्रमांक 1 में सहायिका का 1 पद रिक्त है। 
पुनासा परियोजना में जिन आंगनवाडी केन्द्रों में कार्यकर्ता के 1-1 पद रिक्त है, उनमें नर्मदा नगर क्रमांक 4, चिखडालिया क्रमांक 2, मूंदी क्रमांक 15 शामिल है। इसी तरह खालवा परियोजना में साल्याढाना में कार्यकर्ता का 1 पद तथा मानपुरा क्रमांक 2 , देवल्दीखुर्द क्रमांक 2, संदलपुर क्रमांक 1 व सेंधवाल में सहायिका का 1-1 पद रिक्त है। छैगांवमाखन परियोजना में बेडियाखुर्द क्रमांक 2 व दोमाड़ा में सहायिका का 1-1 पद व रोषिया में कार्यकर्ता का 1 पद रिक्त है। खण्डवा ग्रामीण परियोजना में मच्छौडी रैयत क्रमांक 1, बेनपुरा क्रमांक1, भामगढ़ क्रमांक 1, मूंदवाडा क्रमांक 2 में सहायिका का 1-1 पद तथा डोगरगांव में कार्यकर्ता का 1 पद रिक्त है।
आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता, मूल निवासी, जाति प्रमाण पत्र, आदि की छायाप्रति संलग्न करना होगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में कार्य दिवसों में एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना कार्यालयों व जिला महिला बाल विकास कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए न्यूनतम 12 वीं कक्षा व आंगनवाड़ी सहायिका के लिए न्यूनतम 5 कक्षा पास होना आवष्यक है। आवेदिका की आयु 1 जनवरी 2018 की स्थिति में 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment