AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 23 August 2018

संबल योजना के पात्र नागरिकों का सम्मेलन 25 अगस्त को सभी नगरों में

संबल योजना के पात्र नागरिकों का सम्मेलन 25 अगस्त को सभी नगरों में

खण्डवा 23 अगस्त, 2018 - मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना संबल का व्यापक प्रचार प्रसार कर समाज के प्रत्येक गरीब पात्र व्यक्ति को इस योजना से लाभान्वित किया जाये। यह निर्देष मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार शाम को आयोजित वीडियो कान्फे्रंस में उपस्थित प्रदेष के सभी जिलों के कलेक्टर्स को दिए। इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों से भी उन्होंने संबल योजना का प्रचार प्रसार कर प्रत्येक पात्र व्यक्ति को इस महत्वाकांक्षी योजना से लाभान्वित करने के लिए प्रेरित करने की अपील की। मुख्यमंत्री श्री चौहान  ने इस अवसर पर बताया कि संबल योजना के पात्र नागरिकों का एक सम्मेलन 25 अगस्त को प्रातः 11 बजे से प्रदेष के सभी शहरों में आयोजित किया जायेगा। इस सम्मेलन में नगरीय निकायों द्वारा पर्याप्त मात्रा में संबल योजना के आवेदन पत्र उपलब्ध कराएं जायेंगे ताकि प्रत्येक पात्र व्यक्ति मौके पर ही योजना में शामिल होने के लिए आवेदन कर सके। खण्डवा कलेक्ट्रेट के एनआइसी वीडियों कान्फेंसिंग कक्ष में विधायक खण्डवा श्री देवेन्द्र वर्मा, विधायक मांधाता श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर, मूंदी नगर परिषद के अध्यक्ष श्री संतोष राठौर, कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले , सीईओ जिला पंचायत श्री डी.के. नागेन्द्र सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान  ने इस अवसर पर कहा कि संबल योजना की जानकारी के अभाव में बहुत से ऐसे लोग इस योजना में शामिल नहीं हो सके है, जो कि पात्रता रखते है। इसलिए 25 अगस्त को यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रयास किया जाये कि सभी हाथ ठेला चालक, चाय व पान का ठेला लगाने वाले, फुटकर विक्रेता, फल विक्रेता, रिक्षा चालक, आॅटो चालक, गली मोहल्लों में छोटी किराने की दुकान लगाने वाले फुटकर विके्रता इस योजना के तहत लाभान्वित हो सकते है। इस वर्ग  के लोगों को नगरीय निकायों द्वारा प्रचार प्रसार कर इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाये तथा उनके आवेदन मौके पर ही भरवाकर उनका पंजीयन किया जाये ताकि वे संबल योजना के लाभ ले सके। मुख्यमंत्री श्री चौहान  ने बताया कि वे स्वयं भोपाल में इस कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा प्रदेष के सभी नगरीय निकायों में इस तरह के सम्मेलन आयोजित किए जायेंगे, जिनमें भोपाल से उनके संबोधन का सीधा प्रसारण किया जायेगा। उन्होंने वीडियो कांफे्रंस में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे भी इस योजना का प्रचार प्रसार करे ताकि अधिक से अधिक पात्र लोग संबल योजना का लाभ उठा सके। उन्होंने बताया कि 4 सितम्बर को समाधान आॅनलाइन के बाद संबल योजना की प्रगति की विस्तार से समीक्षा वे स्वयं करेंगे। उन्होंने सभी कलेक्टर्स से कहा कि संबल योजना की अपने जिले की प्रगति तैयार कर वीडियो कांफें्रस में उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने इस अवसर पर बताया कि 31 अगस्त को तेदूपत्ता बोनस वितरण के कार्यक्रम भी प्रदेष के विभिन्न जिलों में आयोजित किए जायेंगे। 

No comments:

Post a Comment