AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 31 August 2018

स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ. शाह ने ग्राम रोषनी के विद्यार्थियों को पढ़ाया

‘‘मिल बाँचे मध्यप्रदेष‘‘ कार्यक्रम के तहत

स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ. शाह ने ग्राम रोषनी के विद्यार्थियों को पढ़ाया

खण्डवा 31 अगस्त, 2018 - प्रदेष के स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ. कुंवर विजय शाह ने शुक्रवार को ‘‘मिल बाॅंचे मध्यप्रदेष‘‘ कार्यक्रम के तहत खालवा विकासखण्ड के ग्राम रोषनी के माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को पढ़ाया। उन्होंने विद्यार्थियों से सीधी बात करके उनकी समस्याओं की जानकारी भी ली। मंत्री डाॅ. शाह ने इस दौरान उपस्थित पालकों से कहा कि वे भी बच्चों की पढ़ाई पर विषेष ध्यान दे तथा हर एक-दो माह में स्कूल आकर बच्चों की पढ़ाई का स्तर जांचते रहंे। उन्होंने बच्चों को माता-पिता व गुरूजन का सम्मान करने की सीख दी। मंत्री डाॅ. शाह ने कहा कि देष के लिए जान न्यौछावर करने शहीद सेनिकों के नाम से उनके गांव के स्कूलों का नामकरण किया जायेगा तथा शहीदों के जीवन वृत्त का विवरण गांव के स्कूलों की दीवार पर पेंट कर अंकित कराया जायेगा, जिससे कि विद्यार्थियों में देष भक्ति की भावना जागृत हो। कार्यक्रम में मध्यप्रदेष राज्य ओपन स्कूल के संचालक श्री तिवारी ने भी बच्चों से चर्चा कर उन्हें मन लगाकर पढ़ने की सीख दी। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ माॅं सरस्वति के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। अतिथियों का स्वागत स्कूल की बाल केबिनेट की सदस्यों ने किया। 
मंत्री डाॅ. शाह ने इस दौरान कहा कि अब शासकीय स्कूलांे में धार्मिक त्यौहारों के एक दिन पूर्व उन त्यौहारों का महत्व तथा त्यौहार मनाए जाने के कारण के बारे में षिक्षकों द्वारा बच्चों को जानकारी दी जायेगी, यह व्यवस्था आगामी दिनों में लागू होने जा रही है। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से बच्चों को सभी धर्मो के त्यौहारों के बारे में जानकारी मिलेगी। मंत्री डाॅ. शाह ने कहा कि बच्चों में देषभक्ति का जज्बा जगाने के लिए उपस्थिति के समय ‘‘यस सर‘‘ व ‘‘यस मेडम‘‘ के स्थान पर ‘‘जय हिन्द‘‘ बोलने के निर्देष जारी किए गए है। उन्होंने कहा कि अब स्कूलों में रोज तिरंगा फहराया जायेगा। मंत्री डाॅ. शाह ने कहा कि बच्चों में पर्यावरण संरक्षण का भाव जगाने के लिए वे आगामी दिनों में बच्चों के साथ गांव में घर-घर जाकर कपड़े के थेले वितरित करेंगे। इस अभियान की शुरूआत 17 सितम्बर को ग्राम रोषनी से ही की जायेगी। कपड़े के थैले वितरित कर ग्रामीणों से आव्हान किया जायेगा कि वे जब भी सामान या सब्जी लेने बाजार जाये तो पाॅलिथिन की थैलियो के स्थान पर कपड़े के थैले घर से लेकर जाये। इस दौरान उन्होंने गांव में वाचनालय एवं जिम के लिए 10 लाख रू. स्वीकृत करने की घोषणा भी की। 

No comments:

Post a Comment