AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 13 February 2014

फरार आरोपियों पर 5-5 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा

फरार आरोपियों पर 5-5 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा

खंडवा (13 फरवरी, 2014) - पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा ने उद्घोषणा की है कि जो व्यक्ति फरार आरोपियों विजय पिता चंद्रभान पंवार निवासी पेरासांवगी थाना आमदापुरा, जाक्या उर्फ जागेश्वर पिता सेनफड़ सिंदे निवासी लुनी थाना साकड़खेड़ा तथा साजन उर्फ मंजू उर्फ बोथिया पिता नारायण पारदी निवासी बेरागढ़ थाना बुलढ़ाना तीनों सभी निवासी जिला बुलढाना महाराष्ट्र को गिरतार करेगा या करवायेगा या ऐसी सूचना देगा, जिसके आधार पर आरोपियों की गिरतारी संभव हो सकें, ऐसे व्यक्ति को आरोपियों की गिरतारी पर पृथक-पृथक 5-5 हजार रूपये की नगद राशि से पुरष्कृत किया जायेगा।
                   उल्लेखनीय है कि थाना छैगाँवमाखन जिला खंडवा के क्षेत्रांर्गत घटना दिनांक 1 जनवरी, 2010 के सुबह 4 बजे फरियादी नागलिया पिता कृष्णनाथ चौधरी निवासी कोहदड़ थाना मादानगर जिला नालगोड़ा आंधप्रदेश का ट्रक क्रमांक एपी-24/डब्ल्यू 3618 का माल भरकर विशाखा पटनम जा रहा था। ट्रक खराब होने से राजसाही ढाबा देशगाँव घाटी के पास सो गए। रात्रि करीब 4 बजे अज्ञात बदमाश आए और फरियादी के साथ मारपीट कर नगदी 25 हजार रूपये एवं कार्बन कम्पनी का मोबाईल लूट कर ले गये। 1 जनवरी, 2010 को फरियादी द्वारा रिपोर्ट थाना छैंगाँव पर अपराध क्रमांक 1/10 धारा 394, भादवि का पंजीबद्ध कर विवचेना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी जितेन्द्र पिता संजु उर्फ दस्तिया उर्फ सोनू भोसले निवासी गोठानिया झिरी थाना रेहटगांव जिला हरदा, सुनिल उर्फ विजय पिता संजु उर्फ दस्तिया उर्फ सोनू भोसले निवासी पेरासांवगी थाना आमदापुरा जिला बुलढाना महाराष्ट्र को गिरतार किया गया। आरोपी सुनिल ने अपने मेमोरेण्डम में बताया आरोपी जितेन्द्र एवं आनंद उर्फ विक्की पिता चंद्रभान पंवार निवासी पेरासांवगी थाना आमदापुरा जिला बुलढाना, विजय पिता चंद्रभान पंवार निवासी पेरासांवगी थाना आमदापुरा जिला बुलढाना, जाक्या उर्फ जागेश्वर पिता सेमफड़ सिंदे निवासी लूनी थाना साकड़खेड़ा जिला बुलढाना महाराष्ट्र साजन उर्फ मंजू उर्फ बोथिया पिता नाराण पादी निवासी बेरागढ़ थाना बुलढाना जिला बुलढाना का शामील है।
                    गिरतार शुदा आरोपी जितेन्द्र पिता संजु उर्फ दस्तिया उर्फ सोनू भोंसले निवासी गोठानिया झिरी थाना रेहटगांव जिला हरदा, सुनिल उर्फ विजय पिता संजु उर्फ दस्तिया उर्फ सोनू भोसले निवासी पेरासांवगी थाना आमदापुरा जिला बुलढाना के 13 मार्च, 2010 को पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गये थे। फरार होने से थाना छैगाँवमाखन पर अपराध क्रमांक 122/10 धारा 224 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में हैं। विवेचना के दौरान आरोपियोें की तलाश करते आनंद उर्फ विक्की पिता चंद्रभान पंवार निवासी पेरासांवगी थाना आमदापुरा जिला बुलढाना, सुनिल उर्फ विजय पिता संजु उर्फ दस्तिया उर्फ सोनू भोसले निवासी पेरासांवगी थाना आमदापुरा जिला बुलढाना के जिला जेल बुलढाना में होने से प्रोडक्शन वारंट न्यायालय द्वारा जारी कर दिनांक 4 अगस्त, 2013 को गिरतारी कर लूट का माल जप्त कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल में दाखिल किये गये हैं। आरोपी विजय पिता चंद्रभान पंवार निवासी पेरासांवगी थाना आमदापुरा, जाक्या उर्फ जागेश्वर पिता सेनफड़ सिंदे निवासी लुनी थाना साकड़खेड़ा तथा साजन उर्फ मंजू उर्फ बोथिया पिता नारायण पारदी निवासी बेरागढ़ थाना बुलढ़ाना सभी निवासी जिला बुलढाना महाराष्ट्र की गिरतारी के लिये हरसंभव प्रयास किये जाने के उपरांत भी आज दिनांक तक गिरतारी संभव नहीं हो सकी है।
क्रमांक: 73/2014/277/वर्मा

No comments:

Post a Comment