AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 27 February 2014

रियायती नमक वितरण का दायरा बढ़ा अंत्योदय राशन-कार्डधारी के साथ पीडीएस के सभी प्राथमिकता परिवारों को मिलेगा लाभ

जिला जनसंपर्क कार्यालय, खंडवा
समाचार
रियायती नमक वितरण का दायरा बढ़ा
अंत्योदय राशन-कार्डधारी के साथ पीडीएस के सभी प्राथमिकता परिवारों को मिलेगा लाभ
खंडवा (27 फरवरी, 2014) - .मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज सम्पन्न मंत्रि-परिषद् की बैठक में आयोडीनयुक्त नमक के एक रुपये किलो की रियायती दर पर वितरण का दायरा बढ़ाने का निर्णय लिया गया। अब इसका लाभ चयनित अंत्योदय राशन-कार्डधारी के साथ-साथ लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के समस्त 22 प्राथमिकता श्रेणी के लोगों को भी मिलेगा। इसके साथ ही इस लाभ को प्राप्त करने वाले परिवारों की संख्या बढ़कर 88 लाख हो जायेगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में लक्षित सार्वजनिक प्रणाली में वर्तमान में अंत्योदय एवं बीपीएल कार्डधारी परिवारों को राज्य शासन द्वारा एक रुपये प्रति किलो की दर से प्रतिमाह एक किलोग्राम आयोडीनयुक्त नमक प्रदाय किया जा रहा है। दायरा बढ़ाये जाने से इस योजना में शामिल लोगों को रियायती आयोडीनयुक्त नमक एक मार्च, 2014 से मिलना शुरू हो जायेगा।
क्रमांक/145/2014/349/वर्मा

No comments:

Post a Comment