| टीडीएस संबंधित कार्यशाला का समापन
|
|
लिखित में दे जानकारी ताकि ना हो त्रुटियां
|
| खण्डवा | 25-फरवरी-2014 |
|
स्थानीय गौरीकुंज सभागृह में मंगलवार को आयकर विभाग द्वारा जिले के आहरण
संवितरण् अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीडीएस के संबंध में कार्यशाला
हुई।
कार्यशाला में कलेक्टर श्री नीरज दुबे ने संबोधित करते हुए निर्देश दिए कि विभाग हमारे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आयकर एवं टीडीएस के संबंध में लिखित जानकारी प्रदान करें ताकि इसमें होने वाली त्रुटियां कम हो और उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो। कार्यशाला में आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को उनके वेतन एवं अन्य पार्टी को किए जाने वाले भुगतान से काटे जाने वाले टीडीएस संबंधित जानकारी भी दी गई। कार्यशाला में आयकर विभाग के अधिकारी श्री डी.एम. पानवलकर, कोषालय अधिकारी श्री अरुण श्रीवास्तव के अलावा समस्त विभाग के डीडीओ एवं कर्मचारी उपस्थित थे। |
AAPKI JIMMEDARI
No comments:
Post a Comment