AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 15 February 2014

माह फरवरी अंत तक होगा नसबंदी शिविरों का आयोजन

माह फरवरी अंत तक होगा नसबंदी शिविरों का आयोजन
-
खण्डवा | 14-फरवरी-2014
 
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि प्रेरणा अभियान परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत् जिले में अधीनस्थ स्वास्थ्य संस्थाओं में माह फरवरी 2014 में महिला एवं पुरूष नसबंदी शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। जिसका व्यापक प्रचार-प्रसार क्षेत्र में मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा व आंगनवांडी कार्यकर्ताओं के माध्यम से योग्य लक्ष्य दम्पत्तियों से सम्पर्क कर उन्हें नसबंदी के लिए प्रेरित कर नसबंदी केम्प में लाया जायेगा। कैम्प में सभी आवश्यक व्यवस्था बी.एम.ओ. द्वारा की जायेगी।
    नसबंदी शिविर इन्दौर के सर्जन डॉ.ललित मोहन पंत, डॉ.महाडिक, डॉ.कंशल द्वारा नसबंदी की जायेगी। जिले सुलगांव, मून्दी पुनासा में दिनांक 15 एवं 22 फरवरी को, पंधाना, छैगांवमाखन, खंडवा व जावर में दिनांक 17 एवं 24 फरवरी को आयोजित किये जायेगें। जिला अस्पताल खंडवा में डॉ.शक्तिसिंह राठौर द्वारा प्रतिदिन पुरूष नसबंदी की जाती है। नसबंदी कराने वाले हितग्राही पुरूष को 1100 रूपये व प्रेरक को 200 रूपये तथा महिला नसबंदी हितग्राही को 600 रूपये व प्रेरक को 150 रूपये नगद दिये जावेगें।  
 

No comments:

Post a Comment