AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 21 February 2014

लोकसभा आम चुनाव 2014 की तैयारी प्रारंभ

जिला जनसंपर्क कार्यालय, खंडवा
समाचार
लोकसभा आम चुनाव 2014 की तैयारी प्रारंभ
निर्वाचन के सफल एवं सुचारू सम्पन्न कराने के लिये जिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सौंपे दायित्व
खंडवा ( 21 फरवरी 2014) -  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2014 की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। जिले में लोकसभा चुनाव 2014 के सुचारू संचालन के लिये भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल तथा जिला निर्वाचन के निर्देशों के तहत् कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने लोकसभा आम चुनाव 2014 के कार्यों को समयावधि में सम्पन्न कराने के लिये नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर उत्तरदायित्व अधिकारियों-कर्मचारियों को सौंपा है। 
मतदान दलों का गठन:-  मतदान दलों के गठन के लिये प्रभारी एवं नियंत्रण अधिकारी सी.ई.ओ. जिला पंचायत अमित तोमर एवं जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी प्रदीप पाटीदार को बनाया गया है। सहायक ग्रेड-2 संजय उपाध्याय, सहायक ग्रेड-3 श्याम कुलकर्णी, सुनील जैन, ऑपरेटर एल.एन.रायकवार तथा सहायक ग्रेड-4 दिलीप शंभुकर गठन के प्रभारी एवं नियंत्रण अधिकारी आदेशानुसार कार्य संपादित करेंगे। 
मतदान दलों का गठन के अंतर्गत किये जाने वाले कार्य -
    विभागों से अधिकारियो-कर्मचारियों की सूची प्राप्त करना।
    अधिकारी एवं कर्मचारियों के अवकाश प्रकरणों का निराकरण करना।
    मतदान दलांें का गठन कर नियुक्ति आदेश जारी करना
    मतदान दलों को रवाना करना।
मतदान दलों का प्रशिक्षण:- मतदान दलों का समय-समय पर प्रशिक्षण आयोजित करने के लिये प्रभारी एवं नियंत्रण अधिकारी के रूप में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सपना शिवाले तथा संजय निम्भोरकर प्राचार्य शासकीय हायर सेेकेण्डरी स्कूल बिजोराभील को नियुक्त किया गया है। सहायक ग्रेड-3 संतोष पालवी, ललित सोनी, कम्प्यूटर ऑपरेटर अभिमन्यू चौहान, सहायक ग्रेड-4 बाबूलाल दांगोरे तथा परिचारक शिवलाल तिरोले प्रभारी एवं नियंत्रण अधिकारी के अधिन उनके आदेशानुसार कार्य संपादित करेंगे।
        मतदान दलों का प्रशिक्षण में किये जाने वाले कार्य -
    मतदान दलों का प्रशिक्षण से संबंधित दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार करना
    दलों के प्रशिक्षण की व्यवस्था करना।
मतदान एवं मतगणना दलों का मानदेय का वितरण:- मतदान एवं मतगणना दलों में नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मानदेय वितरण करने के का उत्तरदायित्व प्रभारी एवं नियत्रंण अधिकारी संभागीय लेखाअधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी शक्तिवर्धन सिंह को सौंपा गया है। जिनके अधिनस्थ लेखापाल मोहन तंवर, सहायक ग्रेड-3 एस.एस.राणा तथा सहायक ग्रेड-4 रमेश सेन सौंपे गये कार्य संपादित करेंगे।
वाहन व्यवस्था:- लोकसभा आम चुनाव 2014 में वाहन व्यवस्था के लिये प्रभारी एवं नियंत्रण अधिकारी डिप्टी कलेक्टर पी.सी.बोथरा एवं अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुनील गौड़ बनाया गया है। सहायक अधीक्षक संतोष मोखले, सहायक ग्रेड-3 लीलाधर मोरे, सहायक ग्रेड-4 राजेन्द्र काजले, चंद्रशेखर बाथम, भंवर तथा सुरेश बाकोड़े वाहन व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी के द्वारा दिये गये कार्यों को संपादित करेंगे।
लोकसभा चुनाव 2014 में वाहन व्यवस्था के तहत् जो कार्य होना है वे हैं -
    परिवहन कार्यक्रम तैयार करना।
    वाहनों की जानकारी एकत्र करना।
    निर्वाचन में लगने वाले वाहनों का अधिग्रहण करना
    परिवहन कार्यक्रम के अनुसार वाहनों का वितरण एवं रवानगी-वापसी करना।
    वाहन के रखरखाव एवं रिकार्ड का विधिवत संधारण करना।
    अधिग्रहित किये गये वाहनोें के किराये के देयक तैयार करना।
    निर्वाचन के समय पी.ओ.एल. की व्यवस्था एवं पंजी का संधारण करना।
झोनल अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्टेªेट की व्यवस्था :- झोनल अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की व्यवस्था के लिये डिप्टी कलेक्टर को प्रभारी एवं नियत्रंण अधिकारी का दायित्व सौंपा हैं। जिनके सहायक अधिकारी के रूप में सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख खंडवा पवन वास्केल को नियुक्त किया गया है। वहीं अनुरेखक संतोष सालवे, कैलाशचंद्र लाड़, धन्नाला मेहता, भीमराव वानखेड़े, सहायक ग्रेड-3 राजेन्द्र पगारे, कम्प्यूटर ऑपरेटर सौरभ जोशी तथा चैनमेन सतीश उपाध्याय प्रभारी एवं नियंत्रण अधिकारी तथा सहायक अधिकारी के द्वारा सौंपे गये कार्यों को संपादित करेंगे।
झोनल अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की व्यवस्था के लिये किये जाने वाले कार्य होंगे - 
    झोन का निर्माण करना
    झोनल अधिकारी की ड्यूटी लगाना।
    सेक्टर का निर्माण करना।
    सेक्टर मजिस्ट्रेट की व्यवस्था करना।
मतदाता सूचियों का अद्यतन, जाँच तथा सैट्स तैयार करना:-  इस कार्य के लिये डिप्टी डिप्टी कलेक्टर एवं भू-अर्जन अधिकारी एस.के.मंडराह एवं संजीव मंडलोई सहायक संचालक जिला शिक्षा अधिकारी को प्रभारी एवं नियंत्रण अधिकारी बनाया गया है। विधानसभा मांधाता से मुख्य लिपिक सुनील चौरे, ग्रेड-2 संतोष जगताप तथा आर.आर.यावताकर, विधानसभा हरसूद से सहायक ग्रेड-2 एन.के.राठौर, लेखापाल के.एस.उपाध्या तथा लेखापाल बलराज यादव, विधानसभा खंडवा से सहायक ग्रेड-2 राधेश्याम पाटीदार, ए.पी.डाले तथा सहायक मानचित्रकार धीरेन्द्र रावल तथा विधानसभा पंधाना से सहायक ग्रेड-2 के.के.कनेशरा, लेखापाल बसंत चौहान तथा सहायक ग्रेड-2 डी.सी.सोनी सभी प्रभारी एवं नियंत्रण अधिकारी द्वारा सौंपे गये कार्याें को संपादित करेंगे।
        मतदाता सूचियों से संबंधित किये जाने वाले कार्य है -
    जिले की विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों को अद्यतन करना
    शत्-प्रतिशत् जाँच करना
    सेट्स तैयार करना
    साथ ही निर्वाचन नामावलियों की चिन्हित प्रतियाँ तैयार करना।
शिकायतों की जाँच:- लोकसभा निर्वाचन 2014 में आने वाली शिकायतों की जाँच के लिये डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल तथा सहायक परियोजना अधिकारी राजेन्द्र जोशी को प्रभारी एवं नियंत्रण अधिकारी का दायित्व सौंपा है। सहायक ग्रेड-3 अरूण गुरू सहायक के रूप में कार्य संपादित करेंगे।
        लोकसभा आम चुनाव 2014 में शिकायतों की जाँच के तहत् किये जाने वाले कार्य इस प्रकार से है -
    जिला स्तर पर प्राप्त शिकायतों का संधारण तथा जाँच करना।
    निर्वाचन आयोग मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से प्राप्त शिकायतों का संधारण तथा जाँच करना।
    आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को जाँच प्रतिवेदन प्रस्तुत करना।
प्रचार-प्रसार व्यवस्था:- लोकसभा निर्वाचन 2014 में दिये गये निर्देशों-आदेशों, सूचानाओं से आमजन को अवगत कराने के लिये तथा प्रचार-प्रसार व्यवस्था के लिये जिला जनसम्पर्क अधिकारी सुनील वर्मा, एम.ई.आई.ओ. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व्ही.एस.मण्डलोई, लोक सेवा प्रबंधक शैलेन्द्र जादम तथा जनसम्पर्क अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक तिवारी को प्रभारी एवं नियंत्रण के रूप में नियुक्त किया गया है। सहायक ग्रेड-2 दीपक दुबे, कपिल सिंग प्रयोगशाला परिचायक दीपक बहेरिया, कम्प्यूटर ऑपरेटर संदीप वर्मा, चैनमेन प्रकाश सुलेकर, दफ्तरी पन्नालाल वर्मा प्रचार-प्रसार व्यवस्था में प्रभारी अधिकारी द्वारा सौंपे गये कार्य संपादित करेंगे।
डाक मतपत्र एवं निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण-पत्र जारी करना:- लोकसभा निर्वाचन 2014 में डाक मतपत्र एवं निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण-पत्र जारी करने के लिये सहायक आयुक्त आदिवासी विकास खंडवा गणेश भावर प्रभारी एवं नियंत्रण अधिकारी तथा सहायक अधिकारी के रूप में सी.ई.ओ. जिला अंतव्यवसायी विकास निगम आर.डी.फ्रैन्कलीन तथा ए.टी.ओ. जिला पेंशन कार्यालय अनिल गुप्ता को नियुक्त किया गया है। सहायक ग्रेड-3 एस.आर.हनोते, ओमप्रकाश शर्मा, गजेन्द्रसिंह चौहान, राजेश कुमार डोके, सहायक अध्यापक अंचलसिंह तथा सहायक ग्रेड-4 रमेश पटेल प्रभारी एवं नियंत्रण अधिकारी द्वारा सौंपे गये कार्याें को संपादित करेंगे।
        लोकसभा निर्वाचन 2014 के कार्यों के सुचारू एवं सफल संचालन के लिये निम्न प्रकार की व्यवस्था की गई है तथा प्रत्येक के लिये पृथक-पृथक प्रभारी एवं नियंत्रण अधिकारियों को उत्तरदायित्व सौंपे गये हैं। जो इस प्रकार से है -
    स्वीप प्लान के लिये स्वीप कमेटी के अध्यक्ष एवं सी.ई.ओ. जिला पंचायत को अमित तोमर तथा सचिव स्वीप कमेटी तथा अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी अरूण विजयवर्गीय को प्रभारी एवं नियंत्रण अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।
    मतगणना स्थल पर भोजन व्यवस्था के लिये राजेन्द्र कुमार वायकर जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी को प्रभार सौंपा गया है। सहायक अधिकारी के रूप में प्रभारी सहायक आपूर्ति अधिकारी जी.एस.सोलंकी को नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही संबंधित जिला खाद्य विभाग का कार्यालयीन स्टॉफ कार्य संपादन में सहयोग करेगा।
    अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखे की जाँच एवं सत्यापन एवं लेखा से संबंधित अन्य जानकारी तैयार करने एवं उच्च अधिकारियों को प्रेषित करने के लिये प्रभारी जिला पेंशन अधिकारी अनिल भालेराव तथा लेखाधिकारी मनीष त्रिवेदी को बनाया गया है।
    आदर्श आचार संहिता के लिये प्रभारी एवं नियंत्रण अधिकारी के रूप में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल, उपसंचालक नगर तथा ग्राम निवेश विष्णु खरे तथा महाप्रबंधक उद्योग विभाग एन.सी.जैन को नियुक्त किया गया है।
    लोकसभा निर्वाचन 2014 में आने वाले प्रेक्षक के लिये प्रभारी अधिकारी के रूप में उपसंचालक ओ.पी.चौरे, उपसंचालक आत्मा कृषि एस.एस.राजपूत, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक अरूण विजयवर्गीय तथा जिला पंजीयक स्टाम्प अनवर खान को नियुक्त किया गया है।
    कम्प्यूनिकेशन प्लान के लिये डिप्टी कलेक्टर पी.सी.बोथरा, प्रबंधक ई-गर्वनेंस संतोष चौहान को प्रभारी एवं नियंत्रण अधिकारी बनाया गया है।
    अभ्यर्थियों को वाहन परमिट जारी करने का प्रभार संबंधित विधानसभ क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी सौंपा गया है।
    मतगणना एवं मतगणना दिवस को दो-दो घण्टे के अंतराल की रिपोर्ट का प्रेषण के लिये जिला योजना अधिकारी सुश्री तारिणी जौहरी प्रभारी बनाया गया है।
    नामांकन आरंभ होने से चुनाव चिन्ह आबंटन पश्चात् प्रारूप 7 क के सम्प्रेषण की अवधि के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर को सहयोग प्रदान करने के लिये प्रभारी अधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी को बनाया गया है। जो कि रिटर्निंग ऑफिसर से नाम निर्देशन पत्रों से संबंधित जानकारी प्राप्त होने पर संकलित जानकारी का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल को सम्प्रेेषण करेंगे।
    कानून व्यवस्था के तहत् कानून व्यवस्था से संबंधित जानकारी प्रतिदिन पुलिस अधीक्षक खंडवा एवं समस्त तहसीलदारांे से प्राप्त करने तथा कानून व्यवस्था से सबंधित संकलित जानकारी प्रतिदिन शासन तथा आयुक्त को भेजने के लिये समस्त विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं समस्त तहसीलदारों को दायित्व सौंपा है।
    मतदान एवं मतगणना सामग्री की व्यवस्था के लिये डिप्टी कलेक्टर बी.एल.कोचले तथा प्राचार्य संजय निम्भोरकर तथा मनोज सराफ को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। जो कि मतदान एवं मतगणना की सामग्री की व्यवस्था करेंगे। साथ ही लेखन सामग्री तथा फार्मों की व्यवस्था करना एवं जमानें का कार्य संपादित करेंगे। जिसके लिये सहायक अधिकारी के रूप में सहायक यंत्री जिला शिक्षा केन्द्र संजय कुरचानिया को नियुक्त कया गया है।
    मतदान तथा मतगणना सामग्री का वितरण एवं वापसी की समुचित व्यवस्था के लिये डिप्टी कलेक्टर एस.के.मण्डराह, प्राचार्य संजय निम्भोरकर तथा मनोज सराफ को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
    क्रिटिकल घटनाओं की व्हीडियोग्राफी के तहत् व्हीडियोग्राफी के लिये व्हीडियोग्राफर की व्यवस्था करने तथा व्हीडियोग्राफी की समीक्षा करने के लिये प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर बी.एल.कोचले तथा समस्त विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी होंगे।
    मतगणना व्यवस्था के तहत् मतगणना स्थल की तैयारी, बैरीकेटिंग, लाईट, माईक, पण्डाल, फर्नीचर आदि की व्यवस्था तथा मतगणना स्थल पर बैठक व्यवस्था के लिये आयुक्त नगर निगम एस.आर.सोलंकी,, कार्यपालन यंत्री आर.के.जैन एवं तरूण उपाध्याय को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। सहायक अधिकारी के रूप में एस.एस.अरझरे उपयंत्री को नियुक्त किया गया है।
    मतगणना परिणाम के तहत् परिणामों का सारणीकरण एवं आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को प्रेषित करने तथा निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विभिन्न प्रारूपों में जानकारी के लिये प्रभारी अधिकारी के रूप में प्रदीप पाटीदाार जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, जिला योजना अधिकारी सुश्री तारणी जौहरी तथा प्राचार्य संजय निम्भोरकर
    माइक्रो आर्ब्जर की नियुक्त के लिये प्रभारी अधिकारी उपसंचालक कृषि एस.एस.राजपूत तथा सहायक अधिकारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख पवन वास्केल होंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने निर्देश दिये  है कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन आयोग के निर्देशानुसार आपसी समन्वय एवं सहयोग से समयावधि में पूर्ण करेंगे। साथ ही आदेश दिये गये है कि लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिये नियुक्त समस्त नियंत्रण एवं प्रभारी अधिकारी को सौंपे गये कार्यों की प्रगति की समीक्षा प्रतिदिन शाम 6 से 7 बजे तक निर्वाचन कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा की जायेगी।

No comments:

Post a Comment