AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 26 February 2014

कलेक्टर ने किया प्रभावित फसलों का निरीक्षण

कलेक्टर ने किया प्रभावित फसलों का निरीक्षण
मौके पर से मोबाइल पर एसडीएम को दिए सर्वे करवानें के निर्देश, साथ ही फोटोग्राफी के भी दिए आदेश
खण्डवा | 25-फरवरी-2014

    कलेक्टर नीरज दुबे ने मंगलवार की सुबह-सुबह ही जिलें के ग्रामों का निरीक्षण कर द्य तेज आंधी और बारिश से प्रभावित हुई फसलों का जायजा लिया। गौरतलब है कि सोमवार देर रात जिले में तेज आंधी के साथ बारिश हुई थी। इसके मददेनजर ही कलेक्टर श्री दुबे मंगलवार को कृषि विभाग के अमले के साथ केहलारी, रोहणी और तलवडिया क्षेत्र के खेतों में जाकर प्रभावित फसलों का जायजा लिया।
मौकें से एसडीएम को दिए सर्वे के निर्देश
    अपने निरीक्षण के दौरान कलेक्टर नीरज दुबे ने निरीक्षण स्थल पर से ही जिले के समस्त एसडीएम का मोबाइल पर ही पटवारियों और कृषि विभाग के अमले को भिजवाकर अपने अपने-अपने राजस्व अनुभगों में तत्काल सर्वें करवाने के स्पष्ट निर्देश दिए। और आदेश देते हुए कहा कि सर्वे के दौरान प्रभावित फसलों की फोटोग्राफी भी करवाएं।
    निरीक्षण के दौरान उपसंचालक कृषि कल्याण एवं विकास विभाग श्री चौरे और ये भी उपस्थित।
 

No comments:

Post a Comment