AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 15 February 2014

राष्ट्रीय कृषि विकास परियोजना अंतर्गत पशुपालन विभाग द्वारा जिले में 32 शिविर होंगे आयोजित

राष्ट्रीय कृषि विकास परियोजना अंतर्गत पशुपालन विभाग द्वारा जिले में 32 शिविर होंगे आयोजित
-
खण्डवा | 14-फरवरी-2014
 
 
    राष्ट्रीय कृषि विकास परियोजनांतर्गत पशुपालन विभाग द्वारा जिले में निःशुल्क बांझपन निवारण शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएँ खंडवा से प्राप्त जानकारी के अनुसार निःशुल्क बांझपन निवारण शिविर जिले के सातों विकासखण्डों में दो चरणों में आयोजित किये जायेंगे प्रथम चरण में 16 तथा द्वितीय चरण में 16 इस प्रकार कुल 32 शिविर आयोजित किये जायेंगे।
    विकासखण्ड पुनासा के ग्राम देवला रैय्यत, विकासखण्ड छैगाँवमाखन के ग्राम रेहमापुर, खंडवा विकासखण्ड के ग्राम कोरगला, पंधाना विकासखण्ड के ग्राम बाघमला तथा हरसूद विकासखण्ड के ग्राम संडियापानी में प्रथम चरण में 17 फरवरी को तथा द्वितीय चरण में 10 मार्च को शिविर आयोजित किये जायेंगे। वहीं विकासखण्ड पुनासा के ग्राम केवलाखुर्द, विकासखण्ड छैगाँवमाखन के ग्राम सुल्याखेंडी, पंधाना विकासखण्ड के ग्राम बांदरला तथा किल्लौद विकासखण्ड के ग्राम गंभीर में प्रथम चरण में 18 फरवरी को तथा द्वितीय चरण में 11 मार्च को शिविरों का आयोजन होगा। इसी प्रकार विकासखण्ड पुनासा के ग्राम चिखटीखाल, विकासखण्ड खालवा के ग्राम नागोतार, विकासखण्ड छैगाँवमाखन के ग्राम मलगाँव, खंडवा विकासखण्ड के ग्राम रोशनाई, पंधाना विकासखण्ड के ग्राम पोखर तथा हरसूद विकासखण्ड के ग्राम भवानिया में प्रथम चरण में 19 फरवरी को तथा द्वितीय चरण में 12 मार्च को शिविर आयोजित किये जायेंगे। साथ ही खालवा विकासखण्ड के ग्राम झारीखेंडा में प्रथम शिविर 20 फरवरी को तथा द्वितीय चरण में 13 मार्च को निःशुल्क बांझपन निवारण शिविर का आयोजन होगा।

No comments:

Post a Comment