AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 26 February 2014

= जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक सम्पन्न निर्मल भारत अभियान अंतर्गत दिया गया प्रस्तुतीकरण

  
 

खंडवा (26 फरवरी, 2014) - जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक दिनांक 26 फरवरी 2014 को जिला पंचायत अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर की अध्यक्षता एवं मांधाता विधायक लोकेन्द्र सिंह तोमर, खण्डवा विधायक देवेन्द्र वर्मा, पंधाना विधायक श्रीमति योगिता नवलसिंह बोरकर व जिला पंचायत सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित की गयी। बैठक के दौरान निर्मल भारत अभियान अंतर्गत मनाये जा रहे स्वच्छता जागरूकता सप्ताह के तहत् स्वच्छता पर आधारित प्रजेंटेशन भी समस्त जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को दिखलाया गया जिसके माध्यम से सीईओ जिला पंचायत अमित तोमर द्वारा निर्मल भारत अभियान के उद्देश, मनरेगा से अभिसरण, स्वच्छता के विभिन्न आयाम आदि की जानकारी सभी को दी गयी। 
बैठक के प्रारंभ में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला ंपंचायत अमित तोमर द्वारा विगत बैठक के कार्यवाही विवरण की बिन्दुबार जानकारी साधारण सभा के समक्ष रख विभागों से कार्यवाही विवरण पर की गयी कार्यवाही की जानकारी ली गयी। बैठक में महिला बाल विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, पीआईयू यूनिट पीडब्लूडी, कृषि विभाग, स्वास्थय विभाग, जल संसाधन विभाग, मत्स्योद्योग विभाग के कार्याे की समीक्षा जिला पंचायत अध्यक्ष एवं साधारण सभा द्वारा की गयी। खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा द्वारा शहरी क्षेत्र की आंगनवाडियों की खराब स्थिति होने के कारण नाराजगी व्यक्त की गयी एवं आंगनवाडियों में सुविधायें सुचारू रूप से क्रियान्वयित करने के निर्देश दिये गये। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोमर द्वारा सभी विभागों को निर्माण कार्यो में प्रगति लाने एवं हितग्राही मूलक येाजनाओं का लाभ हितग्राहिेयों को समय-सीमा में दिये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जल संसाधन विभग व मत्स्य विभाग के अधिकारियों द्वारा विभागअंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति से सभी को अवगत करवाया गया। बैठक में सभी जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी, सहायक परियोजना अधिकारी एवं विभिन्न विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।
क्रमांक/143/2014/347/वर्मा


No comments:

Post a Comment