AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 22 February 2014

जिला स्तरीय रोजगार मेले में उपस्थित रहे सैकड़ों युवक युवती


जिला जनसंपर्क कार्यालय, खंडवा
समाचार
जिला स्तरीय रोजगार मेले में उपस्थित रहे सैकड़ों युवक युवती





खंडवा - ( 22 फरवरी 2014) वर्तमान परिवेश में सभी युवाओं को शासकीय नौकरी मिलना संभव नहीं है। परंतु पारिवारिक जिम्मेदारियां सभी पर रहती है। ऐसे परिस्थितियों में रोजगार मेलों के माध्यम से युवा अपने भविष्य की राह का चुनाव कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। उक्त बात जिला पंचायत अध्यक्ष राजपालसिंह तोमर द्वारा जिला स्तरीय रोजगार मेले के अवसर पर कही गई। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, महोदय जिला पंचायत खण्डवा श्री अमित तोमर द्वारा युवाओं को प्रेरित करते हुये कहा गया कि बिना कठिन परिश्रम सफलता नहीं मिल पायेगी।
युवाओं को कम्पनियों में मिलने वाले अवसर सहज स्वीकार कर उन्नति की राह अपनाना चाहिये। ज्ञात हो कि दिनांक 22 फरवरी 2014 को जिला पंचायत परिसर में रोजगार कार्यालय एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत रोजगार मेले का आयोजन किया गया था जिसमें सैकड़ों की संख्या में रोजगार के इच्छुक युवक युवति अपने बॉयोडाटा के साथ उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रतिभा सिन्टेक्स लिमिटेड, एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस, उत्कृष्ट बायोटेक प्रा.लि.इंदौर, ए.एस.टी.एम. सिक्यूरिटी सर्विसेस आदी कम्पनियां युवाओं को प्लेसमेंट प्रदाय करने हेतु उपस्थित रही। रोजगार मेले  मंे शाम 4 बजे तक 252 युवाओं को कंपनियों द्वारा प्लेसमेंट प्रदाय किया गया। कार्यक्रम स्थल पर जिला रोजगार कार्यालय द्वारा कैरियर साहित्य की प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर जिला रोजगार अधिकारी श्री व्ही.एस.चौहान द्वारा रोजगार मेलों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया कार्यक्रम का संचालन आई.पी.एस एकेडमी के संचालक श्री मिश्रा द्वारा किया गया एवं  आभार प्रदर्शन डी. के दशौरे परियोजना अधिकारी जिला पंचायत द्वारा किया गया।
क्रमांक: 122/2014/326/वर्मा

No comments:

Post a Comment