AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 21 February 2014


जिला जनसंपर्क कार्यालय, खंडवा
समाचार
संयुक्त वन प्रबंधन समितियों का जागरूकता एवं प्रशिक्षण सम्मेलन    सम्पन्न









खंडवा ( 21 फरवरी 2014) -  संयुक्त वन प्रबंधन समितियों का जागरूकता एवं प्रशिक्षण सम्मेलन का आयोजन गौरी कुन्ज, खण्डवा में किया गया। आयोजना में विधान सभा क्षेत्र खण्डवा एवं पंधाना अन्तर्गत परिक्षेत्र खण्डवा की 50 समितियों के 950 सदस्यों परिक्षेत्र गुडी की 09 समितियों के 222 सदस्यों एवं परिक्षेत्र सिंगाजी की 08 समितियों के 149 सदस्यों ने भाग लिया। वन विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों सहित कुल 1500 व्यक्तियों ने भाग लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री देवेन्द्र वर्मा, विधायक खण्डवा विशेष अतिथि माननीय श्रीमति योगिता नवल सिंग बोरकर, विधायक पंधाना एवं माननीय श्री राज पाल सिंह तोमर अध्यक्ष जिला पंचायत खण्डवा रहे। प्रशिक्षण सम्मेलन में विभिन्न समितियों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सचिव, सहसचिव एवं कार्यकारिणी के सदस्य सम्मिलित हुए। जिसमें महिलाओं की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।
    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री देवेन्द्र वर्मा विधायक खण्डवा द्वारा समिति के झण्डे का ध्वजारोहण किया एवं समितियों द्वारा कराए गए कार्याे की प्रदर्शनी का अवलोकन उपरांत सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम शुभारंभ पश्चात् समितियों की गतिविधियां, कार्यक्रम की रूप रेखा, उद्देश्य एवं संयुक्त वन प्रबंधन प्रावधानों से अवगत कराते हुए श्री पी.जी. फुलझेले वनमण्डलाधिकारी खण्डवा ने उद्बोधन दिया।
    सम्मानीय अतिथि विधायक व्दय द्वारा सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए वन एवं पर्यावरण संरक्षण में समितियों के योगदान पर अपने विचार व्यक्त किये।विभिन्न समितियों के सदस्यों ने अपने - अपने क्षेत्रों से संबंधित संयुक्त वन प्रबंधन गतिविधियों पर प्रकाश डाला एवं क्रियान्वयन में आने वाली कठिनाईयों एवं सुझाव को दर्शाया। जिसमें समितियों विकास कार्य, वनो की सुरक्षा, वन्य प्राणी प्रबंधन, सहायक सचिवो की भूमिका मुख्य मुद्दे रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री एस.के. रनशोरे सहायक वन संरक्षक ने किया।
क्रमांक: 117/2014/321/वर्मा

No comments:

Post a Comment