AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 13 February 2014

प्रस्फुटन समितियों का क्षमतावृद्धि प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

प्रस्फुटन समितियों का क्षमतावृद्धि प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

खंडवा (13 फरवरी, 2014) - मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद्, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकीय विभाग म.प्र.शासन छैगांवमाखन द्धारा गठित वर्ष 2011-12, 2012-13, 2013-14 की प्रस्फुटन समितियों का दो दिवसीय क्षमतावृद्धि प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जितसें व्यक्तित्व विकास, ग्राम का महत्व, अनुभव कथन, वर्तमान समस्या से निदान समग्र विकास की अवधारणा, मर्यादा अभियान, दस्तावेजीकरण, जन सूचना केन्द्र, शासन की योजनाएँ जैसे विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में संभाग समन्वयक षिवप्रसाद मालवीय ने समितियों द्धारा किया जा रहे कार्यांे की जानकारी लेते हुये सभी को धन्यवाद प्रेषित किया। संभाग समन्वयक श्री मालवीया ने प्रशिक्षण में सामुदायिक सहभागिता की जानकारी दी।
जिला समन्वयक सचिन सिम्पी द्वारा नेतृत्व विकास के बारे में समितियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। ग्राम विकास के लिये ग्राम के लोग समितियों को जनभागीदारी एवं जनसहयोग से गांव के विकास के लिये सहयोग दे रहे है। विकासखंड समन्वयक हरिदास दायमा ने समितियों को मध्प्रदेश जन अभियान परिषद् का परिचय देते हुऐ। आओं बनायें अपना मध्य प्रदेश, बेटी बचाओ ग्राम विकास जैसे विषय पर सदस्यों को जानकारी दी। आत्मा से कुमारी सुनीता पटेल द्वारा कृषि से संभावित योजनाआंे की जानकारी दी। अलग-अलग शासकीय विभाग से आये शासकीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की जानकारी ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के सदस्यों को दी । आभार विजय सनावद ने किया।                             
 क्रमांक: 71/2014/275/वर्मा

No comments:

Post a Comment