AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 26 February 2014

पल्स पोलियों के द्वितीय चरण में 209533 बच्चों ने पी दो बूंद जिंदगी की

पल्स पोलियों के द्वितीय चरण में 209533 बच्चों ने पी दो बूंद जिंदगी की
खंडवा (26 फरवरी, 2014) - जिले में पल्स पोलियों के द्वितीय चरण में 209242 के लक्ष्य से अधिक 209533 बच्चों को 23 से 25 फरवरी के मध्य चलाए पल्स पोलियों अभियान के अंतर्गत दो बूंद जिंदगी की पिलाई गई। जिसकी अधिक जानकारी के अनुसार समस्त विकासखंड एवं शहरी क्षेत्रों में लगभग शत् प्रतिशत जन्म से 5 वर्ष की आयु के बच्चों को पोलियो की दवाई पिलार्इ्र गई। जिसमें संपूर्ण जिले का प्रतिशत 100.14 है। अभियान के अंतर्गत -
§ शहरी क्षेत्र खंडवा में 98.68 प्रतिशत 30848 बच्चों को दवाई पिलाई गई ।
§ पंधाना विकासखंड में 100.29 प्रतिशत 37509 बच्चों को दवाई पिलाई गई।
§ जावर विकासखंड में 101.40 प्रतिशत 22385 बच्चों को दवाई पिलाई गई।
§ मूंदी विकासखंड में 99.23 प्रतिशत 38126 बच्चों को दवाई पिलाई गई।
§ छैगांवमाखन विकासखंड में 99.33 प्रतिशत 22263 बच्चों को दवाई पिलाई गई।
§ खालवा विकासखंड में 1000.47 प्रतिशत 39701 बच्चों को दवाई पिलाई गई।
§ हरसूद विकासखंड में 104.01 प्रतिशत 13231 बच्चों को दवाई पिलाई गई।
§ किल्लौद विकासखंड में 98.51 प्रतिशत 5470 बच्चों को दवाई पिलाई गई।

No comments:

Post a Comment