AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 13 February 2014

पीड़ित महिलाओं के लिये है मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना योजना के तहत् रोजगारमूलक प्रशिक्षण का होगा आयोजन प्रशिक्षण के लिये आवेदन की अंतिम तिथि 17 फरवरी

पीड़ित महिलाओं के लिये है मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना

योजना के तहत् रोजगारमूलक प्रशिक्षण का होगा आयोजन

प्रशिक्षण के लिये आवेदन की अंतिम तिथि 17 फरवरी

खंडवा (13 फरवरी, 2014) - मध्यप्रदेश शासन, महिला बाल विकास विभाग द्वारा समाज की निराश्रित, परित्यक्ता, तलाकशुदा, बलात्कार से पीड़ित, एसिड हमले से पीड़ित, दहेज प्रताड़ित, घरेलू हिंसा से पीड़ित, अग्नि पीड़ित कंुआरी माताएं, सामाजिक कुप्रथा की शिकार, जेल से रिहा की गई महिलाएं तथा आश्रयगृह, बालगृह, अनुरक्षणगृह आदि में निवासरत् महिलाओं तथा बालिकाओं को सहायता करने, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने, उनका सामाजिक पुनर्जागरण करने तथा उनका आर्थिक एवं सामाजिक उन्नयन करने के उद्देश्य से वर्ष 2013-2014 से ‘‘मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना’’ का शुभारंभ किया गया है ।
                       योजना के तहत विभाग द्वारा ऐसी महिला एवं बालिकाओं को उनकी शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता के आधार पर विभिन्न रोजगारोन्मूलक विषयों, जैसे कि आई.टी.आई., बी.एड. कम्प्युटर, ब्युटी पार्लर आदि पर मान्यता प्राप्त संस्थाओं के माध्यम से प्रशिक्षण तथा रोजगार दिलवाया जावेगा।
    प्रशिक्षण प्रदाय करने वाली ऐसी मान्यता प्राप्त तथा प्रशिक्षण प्रदाय करने की इच्छुक संस्थाओं से महिला सशक्तिकरण विभाग, जिला खण्डवा द्वारा दिनांक 17 फरवरी, 2014 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।
          आवेदन पत्र का प्रारूप तथा प्रशिक्षण की शर्तों सहित अन्य जानकारियों के लिए जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी खण्डवा के गौरीकुंज के पीछे, पानी की टंकी के पास स्थित कार्यालय से कार्यालयीन समय (प्रातः 11.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक) संपर्क किया जा सकता है। दूरभाष क्रमांक 0733-2222140 पर भी इसी समयावधि में संपर्क कर जानकारी ली जा सकती है।                                   
क्रमांक: 70/2014/274/वर्मा

No comments:

Post a Comment