AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 22 February 2014

उपभोक्ता संरक्षण विषय पर प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगी आयोजन के संबंध में दिये गये निर्देश

उपभोक्ता संरक्षण विषय पर प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगी
आयोजन के संबंध में दिये गये निर्देश
खंडवा - ( 22 फरवरी 2014) उपभोक्ताओं में अपने अधिकारों के प्रति जागृति उत्पन्न करने के उद्देश्य से स्कूल, जिला एवं राज्य स्तरीय निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता की जायेंगी। इस संबंध में खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग ने जिला कलेक्टर्स को निर्देश दिये हैं।
निर्देशों में कहा गया है कि उपभोक्ता संरक्षण विषय पर स्कूल स्तर पर प्रतियोगिताएँ 3 मार्च तक आयोजित की जाये। स्कूल स्तर पर विजेता प्रतिभागियों की प्रविष्टियाँ 5 मार्च तक जिला खाद्य कार्यालयों को भेजी जाये। जिला स्तर पर प्रविष्टियों का चयन 6 मार्च तक किया जायेगा। चयन के बाद प्रविष्टियाँ खाद्य, नागरिक आपूर्ति संचालनालय को 8 मार्च तक भेजी जा सकेंगी। राज्य स्तर पर चयनित श्रेष्ठ प्रविष्टियों को 15 मार्च 2014 को भोपाल में राज्य स्तरीय विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा। विजेता प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार स्वरूप 6 हजार, द्वितीय पुरस्कार 4 हजार एवं तृतीय पुरस्कार 2 हजार रुपये, प्रशस्ति-पत्र के साथ प्रदान किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment