AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 13 February 2014

निर्मल भारत अभियान अंतर्गत बढ़ाई गई राषि अब 10 हजार रूपये की लागत से होगा शौचालयों का निर्माण

निर्मल भारत अभियान अंतर्गत बढ़ाई गई राषि

अब 10 हजार रूपये की लागत से होगा शौचालयों का निर्माण

खंडवा (13 फरवरी, 2014) - ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता एवं सुविधाओं को सूदृढ़ बनाने के लिये शासन द्वारा निर्मल भारत अभियान अंतर्गत सतत् प्रयास किये जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा योजना एवं निर्मल भारत अभियान के अभिसरण द्वारा पात्र हितग्राहियों को व्यक्तिगत शौचालयांे के निर्माण का लाभ दिया जा रहा है। शासन द्वारा प्राप्त नवीन निर्देष अनुसार अब व्यक्तिगत शौचालय पर पात्र परिवार को राषि रूपये 10 हजार का लाभ प्राप्त होगा।
                    मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खण्डवा अमित तोमर द्वारा बताया गया है कि व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालयों के निर्माण हेतु निर्मल भारत अभियान अंतर्गत राषि 4600 रूपये एवं मनरेगा योजना से राषि 5400 रूपये का लाभ पात्र परिवार को दिया जावेगा। पूर्व में मनरेगा अंतर्गत 4500 रूपये की राषि का लाभ दिया जाता था जिसे बढ़ाकर 5400 कर दिया गया है। उन्होंने बताया है कि शासन से यह भी निर्देष प्राप्त हुये है कि जो हितग्राही केवल मनरेगा से ही शौचालय बनवाना चाहते है, उन्हें पात्रता अनुसार मनरेगा से राषि रूपयेे 10 हजार का लाभ दिया जावेगा।            
 क्रमांक: 69/2014/273/वर्मा

No comments:

Post a Comment