AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 15 February 2014

मनरेगा श्रमिकों के सहकारी बैंक खातों में सीधे पहुँचेगी राशि जिला सहकारी बैंक एनईएफटी प्रणाली से जुड़े

मनरेगा श्रमिकों के सहकारी बैंक खातों में सीधे पहुँचेगी राशि
जिला सहकारी बैंक एनईएफटी प्रणाली से जुड़े
खण्डवा | 15-फरवरी-2014
 
 
    मध्यप्रदेश में जिला सहकारी बैंकों को एन.ई.एफ.टी. भुगतान प्रणाली से जोड़ने की कार्यवाही पूरी हो चुकी है। इससे अब मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान उनके सहकारी बैंक खातों में सीधे होने लगेगा। इससे पहले मनरेगा में मजदूरी का भुगतान ईएफएमएस प्रणाली से जिला सहकारी बैंक खातों में इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से किया जाता था। बैंक द्वारा इसके बाद मेन्युअल तरीके से मनरेगा श्रमिकों के बैंक खातों में राशि पहुँचाई जाती थी। इस व्यवस्था से मजदूरी भुगतान में विलम्ब हो रहा था। राज्य सरकार ने वित्तीय समावेशन की दिशा में किये गये सफल प्रयासों से इस विलम्ब को अब दूर कर दिया है। इस नई व्यवस्था से अब सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के हितग्राहियों को मिलने वाली सहायता राशि का भी त्वरित भुगतान सहकारी बैंकों के माध्यम से किया जायेगा।
    उल्लेखनीय है कि सीहोर जिले में सहकारी बैंक में मनरेगा हितग्राहियों के बैंक खातों में सीधे एनईएफटी भुगतान प्रणाली के जरिये मजदूरी भुगतान का सफल प्रयोग हो चुका है। पंचायत एंव ग्रामीण विकास तथा सामाजिक न्याय विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों को इस नई व्यवस्था को अमल में लाये जाने के बारे में जरूरी दिशा-निर्देश जारी किये हैं। अब सम्पूर्ण प्रदेश में भुगतान की यह नई व्यवस्था लागू होने जा रही है। जिला सहकारी बैंकों को आई.एफ.एस. कोड जारी हो चुके हैं। सहकारी बैंकों ने सभी हितग्राहियों को 12 अंक की सीरीज में नये बैंक खाता नम्बर आवंटित भी कर दिये हैं। सहकारी बैंकों द्वारा संबंधित ग्राम-पंचायतों को हितग्राहियों के नये बैंक खातों की जानकारी दी जा रही है। मनरेगा डाटा बेस तथा समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन डाटा बेस में हितग्राहियों के नये बैंक खाता नम्बर दर्ज किये जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment