अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित
योजना के तहत् जिले को मिला है 175 का लक्ष्य
खंडवा (06 फरवरी, 2014) - अनुसूचित जनजाति वर्ग उम्मीदवारों के लिये टंट्या भील ऋण योजना संचालित है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास खंडवा द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों से योजना के तहत् आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। उन्होंने बताया है कि टंट्या भील योजना अंतर्गत खंडवा जिले को 175 का लक्ष्य दिया गया है। टंट्या भील ऋण योजना के तहत् लाभ प्राप्त करने के लिये पात्रता -
§ 5वीं कक्षा उत्तीर्ण आवेदक के लिये 50 हजार रूपये तक ऋण राशि दी जायेगी।
§ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण आवेदक को 50 हजार से 25 लाख रूपये तक दिया जायेगा।
§ आवेदन की आयु 18 से 40 वर्ष हो।
§ आवेदन मध्यप्रदेश का मूल निवासी हो।
§ आवेदक का रोजगार पंजीयन जीवित हो।
§ बैंक नोडॅयूस एवं वाहन ऋण के लिये व्यवसायिक लायसेंस हो।
§ स्थाई जाति प्रमाण पत्र हो।
§ आधार कार्ड।
§ दो नवीनतम पासपोर्ट फोटो।
उपरोक्त सभी दस्तावेज राज पत्रित अधिकारी से अभिप्रमाणित होना आवश्यक होगा। इच्छुक व्यक्ति योजना की अधिक जानकारी के लिये कार्यालय आदिम जाति कल्याण विभाग खंडवा में संलग्न आदिवासी वित्त एवं विकास निगम शाखा खंडवा में कार्यालयीन समय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
क्रमांक: 34/2014/238/वर्मा
§ 5वीं कक्षा उत्तीर्ण आवेदक के लिये 50 हजार रूपये तक ऋण राशि दी जायेगी।
§ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण आवेदक को 50 हजार से 25 लाख रूपये तक दिया जायेगा।
§ आवेदन की आयु 18 से 40 वर्ष हो।
§ आवेदन मध्यप्रदेश का मूल निवासी हो।
§ आवेदक का रोजगार पंजीयन जीवित हो।
§ बैंक नोडॅयूस एवं वाहन ऋण के लिये व्यवसायिक लायसेंस हो।
§ स्थाई जाति प्रमाण पत्र हो।
§ आधार कार्ड।
§ दो नवीनतम पासपोर्ट फोटो।
उपरोक्त सभी दस्तावेज राज पत्रित अधिकारी से अभिप्रमाणित होना आवश्यक होगा। इच्छुक व्यक्ति योजना की अधिक जानकारी के लिये कार्यालय आदिम जाति कल्याण विभाग खंडवा में संलग्न आदिवासी वित्त एवं विकास निगम शाखा खंडवा में कार्यालयीन समय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
क्रमांक: 34/2014/238/वर्मा
No comments:
Post a Comment