राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिषन की कार्यकारिणी समिति की बैठक
खंडवा (03 फरवरी, 2014) - राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिषन अंतर्गत जिला खाद्य सुरक्षा मिषन कार्यकारिणी समिति की बैठक सोमवार को आयोति की गई। बैठक अपर कलेक्टर एवं सहायक जिला मजिस्टेªट एस.एस. बघेल व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित तोमर की अध्यक्षता में हुई।
बैठक के प्रारंभ में उप संचालक कृषि ओ.पी.चौरे द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिषन के उद्धेष्य बताते हुए योजना के विभिन्न घटक वर्ष 2013-14 के लक्ष्य पूर्ति की चर्चा की तथा यह भी बताया की योजना के प्रारंभ में वर्ष 2007-08 में गेंहू का क्षेत्रफल 64885 हेक्टर व उत्पादन 141254 मेट्रिक टन था जो की वर्ष 2012-13 में क्षेत्रफल 105505 हेक्ट. व उत्पादन 349010 के षिखर पहँुच गया है। इस प्रकार दलहन फसल में भी क्षेत्राच्छादन व उत्पादन में निरंतर वृद्धि हो रही है।
इसके पश्चात कार्यकारिणी समिति के सदस्यो द्वारा सुझाव दिये गये जिसमें रोटावेटर पर अनुदान बढाया जावे और मिषन में जैविक खेती को भी बढावा दिया जाये। साथ ही समिति के सदस्य व उन्नतषील कृषक द्वारा बतलाया गया कि जिले के कृषको द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिषन के विभिन्न घटको का लाभ लिया जाकर उत्पादन व उत्पादकता में अभूत पूर्व वृद्धि हो रही है तथा गेंहू व चना के क्षेत्राच्छादन में भी निरंतर बढोत्तरी हो रही है। मिषन कार्यकारिणी के सभी सदस्य बैठक में उपस्थित हुये और अंत में सहायक संचालक कृषि श्रीमती कविता मंडलोई द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।
क्रमांक: 16/2014/220/वर्मा
बैठक के प्रारंभ में उप संचालक कृषि ओ.पी.चौरे द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिषन के उद्धेष्य बताते हुए योजना के विभिन्न घटक वर्ष 2013-14 के लक्ष्य पूर्ति की चर्चा की तथा यह भी बताया की योजना के प्रारंभ में वर्ष 2007-08 में गेंहू का क्षेत्रफल 64885 हेक्टर व उत्पादन 141254 मेट्रिक टन था जो की वर्ष 2012-13 में क्षेत्रफल 105505 हेक्ट. व उत्पादन 349010 के षिखर पहँुच गया है। इस प्रकार दलहन फसल में भी क्षेत्राच्छादन व उत्पादन में निरंतर वृद्धि हो रही है।
इसके पश्चात कार्यकारिणी समिति के सदस्यो द्वारा सुझाव दिये गये जिसमें रोटावेटर पर अनुदान बढाया जावे और मिषन में जैविक खेती को भी बढावा दिया जाये। साथ ही समिति के सदस्य व उन्नतषील कृषक द्वारा बतलाया गया कि जिले के कृषको द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिषन के विभिन्न घटको का लाभ लिया जाकर उत्पादन व उत्पादकता में अभूत पूर्व वृद्धि हो रही है तथा गेंहू व चना के क्षेत्राच्छादन में भी निरंतर बढोत्तरी हो रही है। मिषन कार्यकारिणी के सभी सदस्य बैठक में उपस्थित हुये और अंत में सहायक संचालक कृषि श्रीमती कविता मंडलोई द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।
क्रमांक: 16/2014/220/वर्मा
No comments:
Post a Comment