जिला सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न
एजेण्डे में दर्ज सभी प्रकरणों की अपर कलेक्टर श्री बघेल ने की समीक्षा
खंडवा (03 फरवरी, 2014) - जिला सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अपर कलेक्टर एस.एस.बघेल के द्वारा की गई। बैठक में श्री बघेल के द्वारा एजेण्डे के अनुसार अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत दर्ज प्रकरणों की, लंबित प्रकरणों की, अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत राहत स्वीकृति हेतु प्राप्त प्रकरणों की, न्यायालयीन प्रकरणों की, पीड़ितों को प्रदत्त यात्रा भत्ता पोषण आहार की तथा हत्या के प्रकरण में दी गई सहायता की समीक्षा की गई। पूर्व में हुई बैठक का कार्यवाही विवरण का पालन प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया गया। जिसमें बताया गया कि समस्त अनुविभागीय अधिकारियों खंडवा, पंधाना तथा हरसूद के द्वारा अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत प्राप्त प्रकरणों में जाति प्रमाण-पत्र त्वरित गति से बनाये जाने की कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस में लंबित प्रकरण एवं उनका निराकरण वर्ष 2013-14 की जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास खंडवा ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के वर्ष में अद्यतन माह अंत तक 31 प्रकरण दर्ज किये गये। कुल 38 प्रकरणों को राहत के लिये कलेक्टर नीरज दुबे को प्रस्तुत किया गया। जिनकी पूर्ण विवेचना की गई। साथ ही सभी में चालान प्रस्तुत किये गये। वहीं वित्तीय वर्ष में राहत हेतु लंबित प्रकरणों एवं निराकरण वर्ष 2013-14 की जानकारी देते हुए बताया गया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति अंतर्गत कुल वर्ष में अद्यतन माह अंत तक जिले में कुल 38 प्रकरण प्राप्त किये गये। जिसमें से 4 प्रकरणों को अन्य जिलों को हस्तांतरित किया गया। शेष रहे कुल स्वीकृति हेतु लंबित 34 प्रकरणों के लिये कुल 19 लाख 5 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।
इसके साथ ही कोर्ट में लंबित प्रकरणों एवं निराकरण वर्ष 2013-14 की जानकारी देते हुए बताया कि अद्यतन माह अंत तक कुल लंबित 153 प्रकरण लंबित थे। जिनमें से कुल 24 प्रकरणों को निराकृत किया गया तथा शेष 129 प्रकरण लंबित रहे। पीड़ित व्यक्तियों तथा साक्षियों को प्रदत्त यात्रा भत्ता पोषण आहार व्यय वर्ष 2013-14 की जानकारी देते हुए बताया गया कि कुल 16 प्रकरणों में सहायता राशि दी गई है। जिमसें यात्रा भत्ता के लिये 2 हजार 970 रूपये, मजदूरी की क्षतिपूर्ति के लिये 3 हजार 185 तथा आहार व्यय का भुगतान के तहत् 825 रूपये इस प्रकार कुल वितरित राशि 6 हजार 980 रूपये वितरित किये गये हैं।
क्रमांक: 15/2014/219/वर्मा
पुलिस में लंबित प्रकरण एवं उनका निराकरण वर्ष 2013-14 की जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास खंडवा ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के वर्ष में अद्यतन माह अंत तक 31 प्रकरण दर्ज किये गये। कुल 38 प्रकरणों को राहत के लिये कलेक्टर नीरज दुबे को प्रस्तुत किया गया। जिनकी पूर्ण विवेचना की गई। साथ ही सभी में चालान प्रस्तुत किये गये। वहीं वित्तीय वर्ष में राहत हेतु लंबित प्रकरणों एवं निराकरण वर्ष 2013-14 की जानकारी देते हुए बताया गया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति अंतर्गत कुल वर्ष में अद्यतन माह अंत तक जिले में कुल 38 प्रकरण प्राप्त किये गये। जिसमें से 4 प्रकरणों को अन्य जिलों को हस्तांतरित किया गया। शेष रहे कुल स्वीकृति हेतु लंबित 34 प्रकरणों के लिये कुल 19 लाख 5 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।
इसके साथ ही कोर्ट में लंबित प्रकरणों एवं निराकरण वर्ष 2013-14 की जानकारी देते हुए बताया कि अद्यतन माह अंत तक कुल लंबित 153 प्रकरण लंबित थे। जिनमें से कुल 24 प्रकरणों को निराकृत किया गया तथा शेष 129 प्रकरण लंबित रहे। पीड़ित व्यक्तियों तथा साक्षियों को प्रदत्त यात्रा भत्ता पोषण आहार व्यय वर्ष 2013-14 की जानकारी देते हुए बताया गया कि कुल 16 प्रकरणों में सहायता राशि दी गई है। जिमसें यात्रा भत्ता के लिये 2 हजार 970 रूपये, मजदूरी की क्षतिपूर्ति के लिये 3 हजार 185 तथा आहार व्यय का भुगतान के तहत् 825 रूपये इस प्रकार कुल वितरित राशि 6 हजार 980 रूपये वितरित किये गये हैं।
क्रमांक: 15/2014/219/वर्मा
No comments:
Post a Comment