AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 6 February 2014

कन्या शिक्षा प्रवेश के लिये आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी

कन्या शिक्षा प्रवेश के लिये आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी

खंडवा (06 फरवरी, 2014) - जिले में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग की छात्राओं के लिये उत्तम शिक्षण सुविधाओं के लिये आदिवासी विकास विभाग के माध्यम से शासकीय कन्या शिक्षा परिसर खेड़ी में संचालित किया जा रहा है।
        इस विद्यालय में सत्र 2014-15 में कक्षा 6वीं में कुल 35 सीट है। इसमें अनुसूचित जनजाति की 28 अनुसूचित जाति 5 व अन्य की 2 सीट रिक्त है। प्रवेश के आवेदन पत्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेड़ी जिला खंडवा में मिलेंगे। आवेदन प्राप्त कर जमा करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी निर्धारित की गई है। प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेड़ी आर.डी.अम्ब ने बताया है कि प्राप्त आवेदन पत्रों में मेरिट के आधार पर प्रवेश जिला स्तर पर गठित चयन समिति द्वारा किया जायेगा।
क्रमांक: 32/2014/236/वर्मा

No comments:

Post a Comment