सी.ई.ओ. ने किया पंधाना जनपद की ग्राम पंचायतों का निरीक्षण
मनरेगा अंतर्गत कम व्यय करने वाले ग्राम पंचायत सचिवों को श्रमिकों के लिये अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के दिये निर्देष
खंडवा (05 फरवरी, 2014) - मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित तोमर ने बुधवार को पंधाना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया। सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री तोमर ने ग्राम बगमार, टेमीखुर्द, बलखड़घाटी, पोखर, आरूद, धनोरा, इस्लामपुरा, कोरगांव एवं खिराला का भ्रमण कर ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया। श्री तोमर ने ग्राम पंचायतों में पंच-परमेष्वर योजना अंतर्गत बनाये जा रहे मार्गों, मनरेगा योजना अंतर्गत बनाये जा रहे पशुषेड तथा सार्वजनिक पेयजल कूप के कार्यांे का भी निरीक्षण किया।
सी.ई.ओ. श्री तोमर ने ग्राम पंचायत बोरगांव में मनरेगा योजना अंतर्गत प्रगति कम होने एवं कम कार्य किये जाने के कारण पंचायत सचिव कैलाष पटेल को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये जाने के निर्देष दिये गये। ग्राम पंचायत पोखरखुर्द में मनरेगा अंतर्गत नवीन खेल मैदान का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देष उपयंत्री को दिये गये। भ्रमण के दौरान सी.ई.ओ. ने समस्त उपयंत्रियों को निर्देष दिये कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में मनरेगा की नवीन उपयोजना मेरा खेत, मेरी माटी अंतर्गत कम से कम एक कार्य का चिन्हाकन कर कार्य अनिवार्य रूप से प्रारंभ करवाया जावे। साथ ही कम व्यय वाली पंचायतों में अधिक से अधिक कार्य प्रारंभ करके श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करवाया जाये। भ्रमण के दौरान सी.ई.ओ. जिला पंचायत के साथ सी.ई.ओ. जनपद पंधाना एवं सहायक यंत्री मनरेगा उपस्थित रहे।
टीप:- फोटो क्रमांक 050214-2 मेल की गई हैं।
क्रमांक: 30/2014/234/वर्मा
No comments:
Post a Comment