AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 5 February 2014

कृषि बसंत मेले का होगा आयोजन महामहिम राष्ट्रपति करेंगे शुभारंभ: व्हीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे देश में होगा प्रसारण

कृषि बसंत मेले का होगा आयोजन

महामहिम राष्ट्रपति करेंगे शुभारंभ: व्हीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे देश में होगा प्रसारण

खंडवा (05 फरवरी, 2014) - कपास अनुंसधान केन्द्र नागपुर एवं भारत सरकार के कृषि विभाग के संयुक्त तत्वाधान में दिनंाक 09 से 13 फरवरी .2014 तक कृषि बसंत मेला सहप्रदर्शनी का आयोजन नागपुर में किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ महामहिम राष्ट्रपति महोदय श्री प्रणव मुखर्जी द्वारा दिनांक 09 फरवरी, 2014 को प्रातः 10.30 बजे किया जायेगा। इसका सीधा प्रसारण वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से पूरे देश में किया जायेगा।
                         आयोजित मेले की अधिक जानकारी देते हुए उपसंचालक सहपरियोजना संचालक आत्मा ने बताया कि मेले में कृषि की नवीनतम तकनीकी की जानकारी देश के महान कृषि वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञों द्वारा दी जायेगी। कृषकों लाभ पहुँचाने के लिये जिले के सभी जनपद कार्यालयों में वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जायेगा और वैज्ञानिकों से संवाद भी कर सकंेगे। जिले के कृषकों से अपील है कि वे अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजित कृषि प्रदर्शनी एवं प्रदर्शित तकनीकों का लाभ उठावें।
क्रमांक: 29/2014/233/वर्मा

No comments:

Post a Comment