पात्र निम्न आय वर्ग के आवेदकों की भूखण्ड आवंटन की अंतरिम सूची प्रकाशित
वारको सिटी कॉलोनी में 22 एवं वृंदावन गृह निर्माण समिति में एक को भूखण्ड किये आवंटित
खंडवा (04 फरवरी, 2014) - मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1956 आवासीय कालोनियों में निम्न आय वर्गों के लिये भूखण्डों का आरक्षण नगरीय क्षेत्र की सीमा में विकसित की जा रही वारको सिटी कॉलोनी तथा वृंदावन गृह निर्माण समिति खंडवा से प्राप्त आवेदन पत्र की सूची जारी कर आपत्ति आमंत्रित की गई थी। नियमानुसार समयावधि में कोई भी आपत्ति प्राप्त नहीं हुई है। जिसके अंतर्गत अपर कलेक्टर एस.एस.बघेल द्वारा पात्र आवेदकों को निन्म आय वर्गों को भूखण्ड आवंटन के लिये अंतरिम पात्र सूची जारी कर दी गई हैं। जिसमें वारको सिटी कॉलोनी मंे 22 पात्र आवेदकों को भूखण्ड आवंटित किये गये है। वहीं एक भूखण्ड वृंदावन गृह निर्माण समिति खंडवा में किया गया है।
वारको सिटी कॉलोनी में संजय पिता शंकरलाल त्रिवेदी, संजय पिता बनवारीलाल, शशिकांत पिता विष्णुकांत शर्मा, संतोष पिता चंद्रकांत कुलकर्णी, अजय पिता रमेशचंद्र चौरे, अनिल पिता डी.डी.मालवीय, मनोज पिता गणेश मालवीय, सत्यनारायण पिता आनंद साहु, दीपक पिता रमेशचंद्र चौरे, पंकज पिता भास्कर पाथरकर, संदीप पिता मोहनलाल मालवीया, विनोद पिता मोहनलाल बरखने, सत्यनारायण पिता शंकरलाल मालवीय, मोहनलाल पिता बिहारीलाल गुप्ता, रामेश्वर पिता छब्बुलाल मालवीया, वासुदेव पिता स्व.गोकुल ठाकरे, ललित पिता सुरेशचंद्र तकझरे, राजेश पिता पंढरी कोचल, धर्मेन्द्र पिता भगवान तंवर, नंदलाल पिता घीसीलाल सागोरे, अजय पिता जीवराज, अजयसिंह पिता श्यामसिंह किरार को भूखण्ड आवंटित किये गये है। वहीं वृंदावन गृह निर्माण समिति में अनिता पति केरूराव खरात को भूखण्ड आवंटित किया गया है।
क्रमांक: 22/2014/226/वर्मा
वारको सिटी कॉलोनी में संजय पिता शंकरलाल त्रिवेदी, संजय पिता बनवारीलाल, शशिकांत पिता विष्णुकांत शर्मा, संतोष पिता चंद्रकांत कुलकर्णी, अजय पिता रमेशचंद्र चौरे, अनिल पिता डी.डी.मालवीय, मनोज पिता गणेश मालवीय, सत्यनारायण पिता आनंद साहु, दीपक पिता रमेशचंद्र चौरे, पंकज पिता भास्कर पाथरकर, संदीप पिता मोहनलाल मालवीया, विनोद पिता मोहनलाल बरखने, सत्यनारायण पिता शंकरलाल मालवीय, मोहनलाल पिता बिहारीलाल गुप्ता, रामेश्वर पिता छब्बुलाल मालवीया, वासुदेव पिता स्व.गोकुल ठाकरे, ललित पिता सुरेशचंद्र तकझरे, राजेश पिता पंढरी कोचल, धर्मेन्द्र पिता भगवान तंवर, नंदलाल पिता घीसीलाल सागोरे, अजय पिता जीवराज, अजयसिंह पिता श्यामसिंह किरार को भूखण्ड आवंटित किये गये है। वहीं वृंदावन गृह निर्माण समिति में अनिता पति केरूराव खरात को भूखण्ड आवंटित किया गया है।
क्रमांक: 22/2014/226/वर्मा
No comments:
Post a Comment