AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 14 July 2018

रेषम उत्पादक किसानों के मामले में 4 के विरूद्ध एफआईआर दर्ज

रेषम उत्पादक किसानों के मामले में 4 के विरूद्ध एफआईआर दर्ज 

खण्डवा 14 जुलाई, 2018 - रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्ष 2015-16 में रेषम विभाग को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त करते हुए 132 किसानों को लाभान्वित करने के लिए उनके खेतों में मलबरी रेषम के लिए पौधरोपण कराया गया, जिसमें अधिकांष किसानों को मजदूरी व सामग्री का भुगतान किया गया। कुछ कृषकों के मजदूरी के रूके हुए 86 मस्टर रोल की एमआईएस में प्रविष्टि कराकर उनके भुगतान की कार्यवाही प्राथमिकता से की जा रही है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र ने बताया कि जिला प्रषासन हर किसान की मदद करने के लिए तत्परता से प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि इस मामले में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खालवा श्री सुरेष टेमने द्वारा पुलिस थाना खालवा में शुक्रवार रात्रि में 4 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिनमें एस.एस. ठाकुर रेषम अधिकारी, फील्ड आॅफिसर रेषम कस्तूरचंद चैधरी व अषोक घुरैया व रेषम उत्पादन कार्य के लिए नियुक्त फेसिलिटेटर संस्था द विन पुअर एण्ड रूरल डेवलोपमेंट सोसायटी खण्डवा के सचिव विषाल शुक्ला शामिल है। 
जनपद पंचायत खालवा के द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में उल्लेख किया गया कि रेषम उत्पादन कार्य के लिए नियुक्त फेसिलिटेटर संस्था द विन पुअर एण्ड रूरल डेवलोपमेंट सोसायटी खण्डवा के सचिव विषाल शुक्ला द्वारा जनपद खालवा में 22 कार्यो के लिए बिना प्रषासकीय स्वीकृति के 10.47 लाख रूपये से अधिक राषि इस संस्था के खाते में जमा कराई गई। एफआईआर में उल्लेख किया गया है कि जिला रेषम अधिकारी होषंगाबाद द्वारा मनरेगा पोर्टल पर कुल 53 कार्यो के वर्ककोड जनरेट कर कुल 22 लाख 92 हजार 748 रूपये का व्यय किया गया। जांच के दौरान मलबरी की रोपित कलमे मौके पर उपलब्ध नहीं पाई गई है। अतः यह व्यय पूर्णतः निष्फल होकर अनियमित है तथा शासकीय राषि के दूरूपयोग व गबन की श्रेणी में आता है, अतः गबन के आरोप में थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नागेन्द्र ने बताया कि आयुक्त रेषम द्वारा गत दिनों उक्त फर्म द विन पुअर एण्ड रूरल डेवलोपमेंट सोसायटी को ब्लेक लिस्टेड भी किया जा चुका है।

No comments:

Post a Comment