AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 29 July 2018

कृषि कल्याण अभियान अन्तर्गत रामपुरी रैयत में कृषकों को दिया प्रषिक्षण

कृषि कल्याण अभियान अन्तर्गत रामपुरी रैयत में कृषकों को दिया प्रषिक्षण 

खण्डवा 29 जुलाई, 2018 - कृषि कल्याण अभियान अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा कृषकों हेतु केंचुआ खाद उत्पादन, समन्वित पोषक तत्व प्रबंधन, एकीकृत कीट प्रबंधन एवं पषुपालन विषय पर एक दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम ग्राम रामपुरी रैयत ब्लाक हरसूद में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम डाॅ. एम. के. गुप्ता ने कृषि व पषुपालन के कचरे से उत्तम खाद उत्पादन एवं सोयाबीन एवं कपास में पोषक तत्व के प्रभावी प्रबंधन की जानकारी दी। 
डाॅ. डी.के. वाणी ने एकीकृत कीट प्रबंधन पर प्रषिक्षण देते हुए कीट की पहचान, जैविक नियंत्रण विधियाॅ एवं छिड़काव करने में सावधानियों पर जानकारी दी। पषुपालन विभाग के डाॅ. धुर्वे ने पषुओं मे टीकाकरण की आवष्यकता एवं दुग्ध उत्पादन में वृद्धि के नुस्खे बतलाये। आत्मा बी.टी.एम. श्री दषोरे ने कृषि कल्याण अभियान के अन्तर्गत कृषकों को वितरित किये जाने वाले वेस्ट डिकम्पोजर, कृषि यंत्रों की एवं नाडेप टंॅंकी बनाने की जानकारी दी।
सरपंच की उपस्थिति में कृषि कल्याण अभियान के नोडल अधिकारी श्री एन.एल. मीणा, कृषि आर्थिक सलाहकार, कृषि मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा ग्राम में चल रहे कार्यो की जानकारी ली गई एवं हस्तचलित पौध संरक्षण यंत्र स्प्रेयर का वितरण किया। इस अवसर पर ग्राम रामपुरी रैयत के 61 कृषकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

No comments:

Post a Comment