AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 24 July 2018

खेड़ीकित्ता में खेती की उन्नत तकनीकों के बारे में दिया गया प्रषिक्षण

 खेड़ीकित्ता में खेती की उन्नत तकनीकों के बारे में दिया गया प्रषिक्षण

खण्डवा 24 जुलाई, 2018 - कृषि कल्याण अभियान अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा कृषकों हेतु केंचुआ खाद उत्पादन, समन्वित पोषक तत्व प्रबंधन, एकीकृत कीट प्रबंधन एवं फलदार पौधरोपण तकनीक विषय पर एक दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम ग्राम खेड़ीकित्ता ब्लाक खंडवा में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम डाॅ. वाय.के.ष्षुक्ला द्वारा कंेचुआ खाद उत्पादन एवं खरीफ फसलों में समन्वित पोषक तत्व प्रबंधन पर जानकारी दी गई। डाॅ. मुकेष गुप्ता ने एकीकृत कीट प्रबंधन एवं कीचन गार्डन पर प्रषिक्षण दिया। उद्यान विकास अधिकारी सुश्री अभिलाषा तिवारी द्वारा फलदार पौध रोपण तकनीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 
डाॅ. षुक्ला ने कृषि कल्याण अभियान के अन्तर्गत कृषकों को वितरित किये जाने वाले वेस्ट डिकम्पोजर की जानकारी देते हुए बताया कि एक साल में पकने वाला कृषि अपषिष्ट इसके प्रयोग से एक महिने में पककर खाद के रूप में तैयार हो जाता है।  बी.टी.एम. श्री लक्ष्मीनारायण रंगीले ने सोयाबीन की सामयिक जानकारी दी। कृषि विकास अधिकारी श्री डोंगरे द्वारा मिनी कीट एवं यंत्र वितरण की जानकारी देते हुए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री तारे के साथ कृषकों को 10 हस्तचलित पौध संरक्षण यंत्र स्प्रेयर का वितरण किया। इस अवसर पर ग्राम खेड़ीकित्ता के 52 कृषकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

No comments:

Post a Comment