AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 27 July 2018

खण्डवा सहित 8 जिलों में गरीबों को पेंषन उनके घर जाकर दी जायेगी

खण्डवा सहित 8 जिलों में गरीबों को पेंषन उनके घर जाकर दी जायेगी

खण्डवा 27 जुलाई, 2018 - सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दी जाने वाली कल्याणी पेंषन, निःषक्त पेंषन, वृद्धावस्था पेंषन अब हितग्राही के घर जाकर दी जायेगी। कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने बताया कि प्रदेष के खण्डवा सहित 8 जिलों में 7 अगस्त से ‘‘पेंषन आपके द्वार‘‘  योजना लागू हो रही है। इस योजना के तहत बैंक करेस्पोडेंट बीसी पेंषनधारियों को घर जाकर नगद भुगतान करेगा। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को इस योजना के प्रचार प्रसार के लिए निर्देष दिए है। 

No comments:

Post a Comment