AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 31 July 2018

विधानसभा निर्वाचन के लिए जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न

विधानसभा निर्वाचन के लिए जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न

खण्डवा 31 जुलाई, 2018 - आगामी दिनों मंे आयोजित होने वाले विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मंे मंगलवार शाम को जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले, पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारणेकर के अलावा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले ने बताया कि आज मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाषन कर दिया गया है। सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को पूरक सूची तथा मूल मतदाता सूची की एक-एक प्रति व मतदान केन्द्रों की सूची उपलब्ध कराई जा रही है। आगामी 31 अगस्त तक इस सूची के संबंध में दावे आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि दावे आपत्तियों का निराकरण 20 सितम्बर तक करते हुए 26 सितम्बर तक नामावली का मुद्रण करा दिया जायेगा तथा 27 सितम्बर को नामावली का अंतिम प्रकाषन होगा। 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले ने बैठक में नेषनल वोटर सर्विस पोर्टल के बारे में भी बताया तथा कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से भी मतदाता सूची में नाम जोड़ने, कटवाने व संषोधन की कार्यवाही की जा सकती है। उन्होंने बताया कि आगामी सप्ताह में वीवीपैट मषीन की फस्र्ट लेवल चेकिंग की जायेगी। सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि इस दौरान उपस्थित रह सकते है। इसके लिए उन्हें प्रतिनिधियों की दो-दो फोटो पहले देना होंगे ताकि उनके प्राधिकार पत्र तैयार किए जा सके। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से मतदान केन्द्र स्तर पर अभिकर्ता नियुक्त करने का भी अनुरोध किया है। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आदर्ष आचरण संहिता का पालन करने का अनुरोध किया है। बैठक में बताया गया कि मांधाता विधानसभा क्षेत्र में 264 मतदान केन्द्र, हरसूद में 272, खण्डवा मंे 299 व पंधाना क्षेत्र में 316 मतदान केन्द्र स्थापित है। इस तरह जिले में कुल 1151 मतदान केन्द्र है।

No comments:

Post a Comment