AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 31 July 2018

वीवीपैट और ईवीएम के प्रचार के लिये 3 अगस्त को खेड़ी जायेगी जागरूकता वैन

वीवीपैट और ईवीएम के प्रचार के लिये 3 अगस्त को खेड़ी जायेगी जागरूकता वैन

खण्डवा 31 जुलाई, 2018 - प्रदेश में आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव में पहली बार वीवीपैट का इस्तेमाल होगा। मतदान-प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिये मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट के संबंध में जानकारी देने के लिए मतदाता जागरूकता वैन गांव गांव जाकर प्रचार प्रसार कर रही है। इस दौरान ग्रामीणों को ईवीएम व वीवीपैट मषीन संचालन का प्रषिक्षण दिया जा रहा है। एसडीएम हरसूद श्री जगदीष मेहरा ने बताया कि ईवीएम व वीवीपैट के प्रचार प्रसार के लिए जागरूकता वाहन 3 अगस्त को खेड़ी, रजूर, जोगीबेड़ा व आषापुर जायेगा। इसके अलावा हरसूद शहर के महाराणा प्रताप चैक, सड़ियापानी चैराहा, फील गुड चैराहा व भैरव चैक में भी 3 अगस्त को जागरूकता वैन नागरिकों को ईवीएम व वीवीपैट संचालन की जानकारी देगी। आगामी 4 अगस्त को जागरूकता वेन हरसूद के कन्या उ.मा.वि., उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल हरसूद, माॅडल स्कूल व अभिनव पब्लिक स्कूल में, 5 अगस्त को जुमरखाली, बोरी सराय, तोरनिया, बरूड़ माल, रेवापुर, मोजवाड़ी माल, दगड़खेड़ी, भराडी रैयत, भ्रमदड माल जायेगी। ग्राम खालवा का मेन चैराहा, कालाआम खुर्द, जामनी गुर्जर, फेफरी सरकार, पटाजन, रोषनी, मोजवाड़ी व बस स्टेण्ड खालवा में 7 अगस्त को जागरूकता वेन जायेगी। आगामी 8 अगस्त को मोहनियाखेड़ा, खारकलां, जामनियाकला, जामनिया खुर्द, नामापुर, लखौरा रैयत, कालापाठा व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खालवा मंे, आगामी 9 अगस्त को हायर सेकेण्डरी स्कूल खालवा, कोठा, सांवलीधड़ , ढकोची, रिछडीखेडा, रहठिया, गिरीखेडा में तथा 10 अगस्त को मल्हारगढ़, जूनापानी, सिरपुर, भडग्या, मलगांव होते हुए जागरूकता वेन खण्डवा वापस आयेगी। 

No comments:

Post a Comment