AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 21 July 2018

रेणुका के घर में अब न धुआं होता है, और न ही बर्तन काले होते हैं

सफलता की कहानी

रेणुका के घर में अब न धुआं होता है, और न ही बर्तन काले होते हैं
‘‘ प्रधानमंत्री उज्जवला योजना‘‘ गरीब महिलाओं के लिए बनी वरदान

खण्डवा 21 जुलाई, 2018 - खण्डवा शहर के घासपुरा मोहल्ले में रहने वाली श्रीमती रेणुका सरसवाल की कई परेषानियां उज्जवला योजना ने दूर कर दी है। इस योजना में मिले निःषुल्क गैस कनेक्षन से अब उसके घर में न धुआं होता है, और न ही बर्तन काले होते हैं। रेणुका बताती है कि पहले वह खाना बनाने वाले बर्तन घिस घिस कर परेषान हो जाती थी, पर अब कम मेहनत में ही बर्तन चमक जाते है। रेणुका ने बताया कि बरसात के मौसम में हर साल गीली लकड़ियां आने से खाना बनाने में बहुत परेषानी होती थी तथा बहुत समय खराब होता था, न वह बच्चों को पढ़ा पाती थी और न घर के अन्य काम कर पाती थी। अब गैस कनेक्षन मिलने के बाद से मिनिटों में खाना बन जाता है और बचे हुए समय मंे वह अपने बच्चों को पढ़ा भी देती है। 
रेणुका पति विषाल सरसवाल बताती है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उज्जवला योजना प्रारंभ कर गरीब महिलाओं को बहुत बड़ी मदद दी है और इस योजना से इन महिलाओं के जीवन में खुषहाली आयी है। वह बताता है कि गैस का कनेक्षन को कई वर्षो से लेना चा रही थी, लेकिन गरीबी के कारण वह गैस, चूल्हा व सिलेण्डर नहीं खरीद पा रही थी। निःषुल्क कनेक्षन मिलने से अब उसका जीवन बहुत आसान हो गया है। 

No comments:

Post a Comment