AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 30 July 2018

प्रदेश की स्वास्थ्य आयुक्त श्रीमती पल्लवी जैन गोविल ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

प्रदेश की स्वास्थ्य आयुक्त श्रीमती पल्लवी जैन गोविल ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण
अधिकारियों की बैठक लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं की कि समीक्षा 

खण्डवा 30 जुलाई, 2018 - प्रदेष की स्वास्थ्य आयुक्त श्रीमती पल्लवी जैन गोविल भोपाल द्वारा सोमवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान ओ.पी.डी., आई.पी.डी., स्टोर, ट्राॅमा सेंटर, मेल सर्जिकल वार्ड, नेत्र वार्ड दंत रोग वार्ड, नेत्र ओ.टी. व जनरल ओ.टी. और दवाई वितरण केन्द्र, निर्माणाधीन अस्पताल आदि का निरीक्षण किया। तत्पश्चात जिला अस्पताल के सभी चिकित्सकों, मेडिकल काॅलेज के चिकित्सकों तथा सभी जिला स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की। समीक्षा के दौरान आयुष्मान भारत योजना के तहत् चिकित्सकों से चर्चा करते हुए कहा गया कि इसके तहत् और क्या-क्या फेसिलिटी दी जा सकती है इस और विशेष ध्यान दिया जावें और जो कमियां है उनको देखकर उसकी पूर्ति हेतु व्यवस्था करने एवं जिला अस्पताल एवं मेडिकल काॅलेज के चिकित्सकों निर्देश दिये कि दोनों आपसी समन्वय स्थापित कर अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करें। 
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रतन खंडेलवाल, सिविल सर्जन डाॅ. ओ.पी. जुगतावत, शासकीय मेडिकल काॅलेज के संयुक्त संचालक डाॅ. महेश अग्रवाल और सभी स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित थे। बैठक समाप्ति के बाद कमिश्नर भोपाल ने शासकीय मेडिकल काॅलेज निरीक्षण कर, ग्रामीण क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर व सिंगोट के वेलनेस सेंटर्स का निरीक्षण किया एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर में भर्ती प्रसूता महिला से चर्चा की। साथ ही सिंगोट की एन.आर.सी. का भी निरीक्षण किया। 

No comments:

Post a Comment