AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 31 July 2018

विश्व स्तनपान सप्ताह आज से 7 अगस्त तक मनाया जायेगा

विश्व स्तनपान सप्ताह आज से 7 अगस्त तक मनाया जायेगा

खण्डवा 31 जुलाई, 2018 - विश्व स्तनपान सप्ताह 1 अगस्त से 7 अगस्त तक मनाया जायेगा, जिसमे स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और आशा सहयोगी व्दारा गर्भवती महिला एवं धात्री महिलाओ को जन्म के तुरंत स्तनपान कराने के लाभ व उसके महत्व की जानकारी प्रत्येक ग्राम मंे बैठक लेकर दी जायेगी। साथ ही प्रत्येक प्रसव केन्द्र पर प्रसूता महिलाओ की कांउन्सलिंग कर उन्हें स्तनपान जीवन का आधार एवं पोषण है के बारे मे समझाईश दी जावेगी तथा मां का दूध शिशु के लिए सम्पूर्ण आहार है शिशु को निमोनिया तथा दस्त से बचाता है, शिशु को आगे जीवन में होने वाले गैर संचारी रोगों के खतरे को कम करता है , मानसिक विकास में वृद्धि करता है, शिशु को जन्म के 1 घण्टे के अन्दर स्तनपान अवश्य शुरू करें,  6 माह के बाद  उसे धीरे-धीरे उपरी आहार जिसमें मस्ला हुआ केला, आलू, खिचड़ी आदि देवे तथा कम से कम दो 2 वर्षो तक स्तनपान जारी रखें इस संबंध में समझाईश दी गई। स्तनपान और उचित अनुपूरक आहार देने से बच्चो मे कुपोषण रोकने मे मदद मिलती है, बच्चो को विभिन्न बीमारियो से बचाया जा सकता है साथ ही स्तनपान करवाने से माॅ को भी फायदा होता है जिसमे रक्तस्त्राव मे कमी आती है। जिले मे नर्सिग छात्राओ व्दारा लेडी बटलर अस्पताल मे धात्री एवं प्रसूति महिलाओ को स्तनपान काउन्सलिंग कर उन्हे समझाईश दी जायेगी। 

No comments:

Post a Comment