AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 29 July 2018

‘‘प्रधानमंत्री उज्जवला योजना‘‘ से सूरजबाई की मुष्किल हुई आसान

‘प्रधानमंत्री उज्जवला योजना‘‘ से सूरजबाई की मुष्किल हुई आसान

खण्डवा 29 जुलाई, 2018 - सरकार द्वारा प्रारंभ प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से गरीब महिलाओं को निःषुल्क गैस कनेक्षन मिलने से अब गरीब महिलाओं की परेषानियां कम हो रही है। छैगांवमाखन विकासखण्ड के ग्राम रसीदपुरा निवासी सूरजबाई उन खुषनसीब महिलाओं में शामिल हो गई है जिन्हंे प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत निःषुल्क स्टील का चूल्हा, गैस सिलेण्डर, रबर नली व रेग्यूलेटर मिल गया है। सूरजबाई बताती है कि पहले आसपास से घर के ईधन के लिए लकड़ी बीनकर लाती थी। बरसात के मौसम में तो गीली लकड़ी ही मिलती थी जिससे खाना बनाना असंभव सा ही था। घंटो तक चूल्हा फूकनें के बाद बड़ी मुष्किल से खाना बनता था। खाना बनाने में अधिक समय लगने से बच्चे व पति नाराज हो जाते थे और घर में तनाव रहता था। जब से निःषुल्क स्टील का चूल्हा व गैस सिलेण्डर घर में आये है तब से घंटों का काम अब मिनिटों में होने लगा है। 
सूरजबाई बताती है कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत निःषुल्क गैस कनेक्षन मिलने से उसकी बहुत सी मुष्किले अब आसान हो गई है। पहले वह ईधन की परेषानी के कारण एक ही टाईम खाना बना लेती थी और दिन भर उसे ही बच्चे खाते थे। अब सूरजबाई गैस कनेक्षन मिलने से पति व बच्चों को उनकी इच्छानुसार गर्म खाना मिनिटों मंे ही तैयार कर लेती है। वह बताती है कि उसकी रसोई में अब न धुआं होता है और न ही रसोई के बर्तन अब काले होते है। सूरजबाई बताती है कि उसके पति भागीरथ की आय कम होने के कारण वो अब तक गैस कनेक्षन नहीं ले सकी थी। दूसरों के घरों में गैस कनेक्षन व गैस चूल्हे देखकर उसकी भी इच्छा होती कि वो भी लकड़ी, कोयले से घर का खाना बनाना छोड़कर स्टील के चूल्हे पर खाना बनाएं। पर गरीबी के कारण गैस कनेक्षन लेना उसके लिए एक सपना ही था। उसके इस सपने को प्रधानमंत्री योजना ने साकार कर दिया है। 

No comments:

Post a Comment