AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 24 July 2018

जनसुनवाई में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने नागरिकों की सुनी समस्याएं

जनसुनवाई में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने नागरिकों की सुनी समस्याएं

खण्डवा 24 जुलाई, 2018 - शासन के निर्देषानुसार प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 बजे से सभी कार्यालयों में जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत नागरिकों की समस्याएं सुनी जाती है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 100 से अधिक नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए। उन्होंने जनसुनवाई से पूर्व आवेदकों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्री गढ़पाले ने आवेदकों की समस्याओं के संबंध में दूरस्थ क्षेत्रों में पदस्थ विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों से वीडियो कांफे्रंसिंग के माध्यम से आॅनलाइन चर्चा कर आवेदकों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में उन्हें निर्देष दिए। 
जनसुनवाई में खण्डवा निवासी रविन्द्र पाचैरे ने कलेक्टर श्री गढ़पाले को आवेदन देकर बताया कि उसकी 17 वर्षीय बेटी सोनाली पाचोरे के सीने में बाई ओर के स्थान पर दांई ओर दिल धड़कता था। मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना में बेटी सोनाली का गत दिनों आॅपरेषन इंदौर के ग्रेटर कैलाष हाॅस्पिटल में हुआ था, उसके बाद अब टांके कटवाने के लिए इंदौर जाना है, इस हेतु आर्थिक मदद की जरूरत है। रविन्द्र ने बताया कि वह निमाड़ नर्सरी के गेट के बाहर अंडे का ठेला लगाता है और उसकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त श्री नीलेष रघुवंषी को आवेदक रविन्द्र पाचोरे को 2 हजार रूपये की आर्थिक सहायता तत्काल दिलाने के निर्देष दिए। 

No comments:

Post a Comment