AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 31 July 2018

योजनाओं की माॅनिटरिंग के लिए अधिकारी आज ग्रामीण क्षेत्रों में जायेंगे

योजनाओं की माॅनिटरिंग के लिए अधिकारी आज ग्रामीण क्षेत्रों में जायेंगे

खण्डवा 31 जुलाई, 2018 - ग्राम स्वराज अभियान के द्वितीय चरण में भारत सरकार की 7 प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा केन्द्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी इन दिनों कर रहे है। कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने बताया कि कुल 84 अधिकारियों की ड्यूटी जिले के विभिन्न ग्रामों में जाने के लिए लगाई है। ये अधिकारी 1 अगस्त को अपने-अपने निर्धारित ग्रामों में जाकर वहां शासन की सभी योजनाओं का शत प्रतिषत सत्यापन करंेगे तथा भ्रमण उपरांत 2 अगस्त को जिला पंचायत खण्डवा में अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है उनमें सभी एसडीएम, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के साथ साथ विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी शामिल है। अधिकारियों को निर्देष दिए गए है कि ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान योजनाआंे के क्रियान्वयन में जो समस्या या कमी पाई जाये उसकी जानकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को लिखित में दी जाये। 

No comments:

Post a Comment