AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 26 July 2018

ट्रांसपोर्ट नगर का शेष कार्य अक्टूबर माह तक पूर्ण करायें - कलेक्टर श्री गढ़पाले

ट्रांसपोर्ट नगर का शेष कार्य अक्टूबर माह तक पूर्ण करायें
- कलेक्टर श्री गढ़पाले
शहरीय क्षेत्र के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न

खण्डवा 26 जुलाई, 2018 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नगर निगम तथा जिले के सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में नगर निगम आयुक्त को निर्देष दिए कि खण्डवा शहर के पास विकसित होने वाले ट्रांसपोर्ट नगर का शेष कार्य अक्टूबर माह के अंत तक पूर्ण करें तथा ट्रांसपोर्ट तथा उससे जुड़े व्यवसाइयों को ट्रांसपोर्ट नगर में बसाने के लिए अभी से कार्य योजना तैयार कर ले। उन्होंने बैठक में ओंकारेष्वर में नगर परिषद द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए कार्यो की सराहना की तथा ओंकारेष्वर शहर व वहां के नदी घाटों की सफाई व्यवस्था का प्रजेन्टेषन खण्डवा नगर निगम के अधिकारियों को दिखाया और कहा कि स्वच्छता के मामले में नगर निगम खण्डवा को ओंकारेष्वर नगर परिषद से सीख लेना चाहिए। उन्होंने निर्देष दिए कि ओंकारेष्वर की तरह खण्डवा के कचरा कन्टेनर्स व शौचालयों को गूगल मेप पर टेग किया जाये। उन्होंने डोर टू डोर कलेक्षन वाहन को जीपीएस से मेप करने के निर्देष भी नगर निगम के अधिकारियों को दिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री जे.जे. जोषी , नगर निगम के कार्यपालन यंत्री सहित विभिन्न नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में कहा कि शहर को पाॅलीथीन मुक्त बनाने के लिए छोटे मोटे दुकानदारों के यहां छापा मारने से कुछ नहीं होगा। उन्होंने पाॅलीथिन के  बड़े स्टाॅकिस्ट के यहां छापामार कार्यवाही करने के लिए कहा। उन्होंने ओंकारेष्वर के सीएमओ को निर्देष दिए कि नर्मदा नदी से पम्पिंग करके जो व्यवसायी सीधे पानी ले रहे है उनके पम्प व पाईप लाइन जप्त किए जायें। बैठक में अवैध काॅलोनियों के नियमितिकरण, अमृत योजना के तहत शहरीय परिवहन, स्वीमिंग पूल निर्माण तथा सबके लिए 2022 तक आवास निर्माण योजना की प्रगति की समीक्षा भी की गई। उन्होंने शहर के घण्टाघर चैक से अतिक्रमण हटवाने के निर्देष भी दिए। बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने सभी नगर परिषदों व नगर निगम को कर वसूली बढ़ाने , जल कर व सम्पत्ति कर सहित विभिन्न करों की नियमित वसूली करने के लिए भी निर्देष दिए। उन्होंने बैठक में मूंदी, पंधाना व छनेरा नगर परिषदों में संचालित विकास कार्यो तथा वहां की कर वसूली की समीक्षा भी की।

No comments:

Post a Comment